ZTE Axon Max 2 बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट, 6-इंच डिस्प्ले से लैस

HIGHLIGHTS

Axon Max 2 स्मार्टहोने में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, हालाँकि इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा है या नहीं.

ZTE Axon Max 2 बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट, 6-इंच डिस्प्ले से लैस

उम्मीद है कि ZTE जल्द ही बाज़ार में Axon Max 2 (C2017) को पेश करेगा. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को बेंचमार्क वेबसाइट GFX बेंच पर लिस्ट किया गया है. इस फ़ोन में पिछले वर्जन की तरह ही 6-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080p होगा. हालाँकि इसका चिपसेट जरुर अपग्रेड होगा. इसमें स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलेगा, यह अपने 13 मेगापिक्सल के कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस फ़ोन में सामने की तरफ भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा ही मौजूद होगा, जिसके जरिये भी 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

Axon Max 2 स्मार्टहोने में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, हालाँकि इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा है या नहीं. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इस स्मार्टफ़ोन में कई हाई-एंड स्पेक्स मौजूद हैं. वैसे बता दें कि ओरिजिनल मैक्स को पिछले साल दिसम्बर में पेश किया गया था. तो उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में ये नया फ़ोन भी बाज़ार में पेश हो जाए.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo