HIGHLIGHTS
इस डिवाइस में बैटरी 3400mAh है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है.
ZTE ने हाल ही में Axon 7 का अपग्रेडेड वर्जन Axon 7s लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के वक्त इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पेश नहीं किए गए थे. अब इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स पेश कर दिए गए हैं.
SurveyZTE Axon 7s में 5.5 इंच AMOLED (2560 x 1440p) डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 2.35 GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 64-बिट प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 6GB और इंटरनल स्टोरेज 128GB है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में बैटरी 3400mAh है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 20 और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं.
इसके अलावा इस डिवाइस में डुअल सिम, 4G LTE, WiFi (802.11 ac/a/b/g/n), NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, ब्लूटूथ 4.2 और USB टाइप C पोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत 4099 yuan यानि लगभग Rs 41,914 है.