HIGHLIGHTS
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया गया है, जो फ़ोन में पीछे की तरफ प्लेस किया गया है.
ज़ोपो ने एक नए स्मार्टफ़ोन के बारे में घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ज़ोपो कलर F2 रखा गया है. यह फ़ोन जुलाई महीने के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि फ़िलहाल यह फ़ोन सिर्फ यूरोप के ही बाज़ारों में मिलेगा. यह फ़ोन वाइट, गोल्ड और ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
ज़ोपो कलर F2 स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम बॉडी मिलेगी. यह फ़ोन 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें 2.5D कर्वड ग्लास भी मौजूद है. यह क्वाड-कोर 64 बिट मीडियाटेक (MT6737) प्रोसेसर से लैस है. यह 1GB की रैम के साथ आता है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया गया है, जो फ़ोन में पीछे की तरफ प्लेस किया गया है.
इसके साथ ही यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. दोनों कैमरे LED फ़्लैश के साथ आते हैं. इस फ़ोन में 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका साइज़ 153 x 77.8 x 8.5mm है.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर