ज़ोपो कलर C1 स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई है Rs 3,000 की कटौती
यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs. 3,999 है.
ज़ोपो कलर C1 स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च हुए काफी समय हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन की ओरिजिनल कीमत Rs. 6,999 है, वहीँ अब इस स्मार्टफ़ोन पर Rs. 3,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 3,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को इस साल जनवरी में भारत में पेश किया गया था.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैक और वाइट रंग में ख़रीदा जा सकता है. ज़ोपो कलर C1 स्मार्टफ़ोन में 4.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है. यह एंड्राइड लोलीपॉप पर काम करता है. इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रोSD के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप पर अगर नज़र डालें तो कलर C1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरों में LED फ़्लैश फ़्लैश मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एक 1700mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और एक माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस