HIGHLIGHTS
यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी Yu आज बाजार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Yureka Black पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं. वैसे बता दें कि, लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
SurveyYu Yureka Blac में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्लेटफॉर्म के साथ 2GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस के बैक में 13MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 5MP कैमरा है.
इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस में 2500mAh बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में CyanogenOS मौदूज है. आपको बता दें कि कंपनी अपने यूरेका ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बना चुकी है. इनमें Yureka Plus,Yureka S और Yureka Note शामिल हैं.