HIGHLIGHTS
उम्मीद की जा रही है कि यह फोन कंपनी के अन्य डिवाइसेज़ से कम कीमत में उपलब्ध होगा और एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा.
शाओमी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन “देश का स्मार्टफोन” पेश करने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन कंपनी के अन्य डिवाइसेज़ से कम कीमत में उपलब्ध होगा और एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा. यह फोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
Surveyइस फ़ोन के बारे में वैसे तो कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक अलग पेज बनाया गया है. इस पेज पर मौजूद कुछ जानकारी को देखें तो पता चलता है कि, 'देश का स्मार्टफ़ोन' में एक बड़ी और दमदार बैटरी मौजूद होगी. इस पेज पर मौजूद एक वीडियो को देख कर तो यही लग रहा है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन मल्टी-टास्किंग करने में भी एक्सपर्ट हो सकता है.