Xiaomi इस साल भारत में कम से कम 6 स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

शाओमी ग्लोबल VP और इंडिया हेड, मनु जैन ने कहा कि कंपनी इस साल 6 स्मार्टफोंस लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Xiaomi इस साल भारत में कम से कम 6 स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

ऐसा लगता है कि शाओमी इस साल भारत में कम से कम 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. लाइवमिंट से एक इंटरव्यू के दौरान शाओमी ग्लोबल VP और इंडिया हेड, मनु जैन ने कहा कि कंपनी भारत में कम से कम 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है और साथ ही 100 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर्स लॉन्च करने की भी योजना है. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल कई सॉफ्टवेयर और इंटरनेट स्टार्ट-अप में हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, कंपनी भारतीय उद्यमों में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की अपनी रणनीति के तहत आने वाले समय में अपने निवेश को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है.जैन ने कहा "भारत में हमारी यात्रा अभी शुरू हुई है और हम हर मोर्चे पर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं"

पिछले महीने, शाओमी के संस्थापक और CEO, लेई जून ने कंपने की सभी कर्मचारियों को एक चिट्टी के जरिये संबोधित किया. इस चिट्ठी में उन्होंने कंपनी की विस्तार योजनाओं के साथ 2018 में शाओमी से कर्मचारियों और ग्राहकों को क्या उम्मीद हो सकती है के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने इस चिट्ठी में भारत के बारे में लिखा कि, "भारत एक असाधारण उदाहरण है. कई शोध कंपनियों के मुताबिक, पिछले साल तीसरी तिमाही की शुरुआत से, भारत के स्मार्टफोन बाजार में हमारे हिस्सेदारी पहले नंबर पर आ गई है."

शाओमी ने पहले ही इस साल भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, Redmi Note 5  और Redmi Note 5 Pro. कंपनी ने अपने Mi TV के 3 वेरियंट को भी भारत में लॉन्च किया है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo