रिपोर्ट: Redmi Note 8 हो सकता है शाओमी का अगला गेमिंग फ़ोन

रिपोर्ट: Redmi Note 8 हो सकता है शाओमी का अगला गेमिंग फ़ोन
HIGHLIGHTS

Lu Weibing ने Redmi Note 8 पर चल रहे काम की करी पुष्टि

गेमिंग फ़ोन के तौर पर आ सकता है फ़ोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही Redmi Note 8 फ़ोन ला सकती है। यह एक दमदार फ़ोन होगा जो गेमर्स के लिए हो सकता है। इस नए फ़ोन के आने की पुष्टि Lu Weibing, जो कि Xiaomi Redmi Chief है, ने की है। चीफ ने Weibo पर एक पोस्ट के ज़रिये इस बात की पुष्टि की है। अपकमिंग Redmi phone मॉडल M1906GT के साथ कथित तौर पर सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।

साइट पर फ़ोन को लेकर काफी खुलासा किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस MediaTek के नए Helio G90T SoC चिपसेट के साथ आ सकता है। MyDrivers की आयी रिपोर्ट में M1906GT मॉडल नंबर वाले एक शाओमी स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट MIIT पर लिस्ट किए जाने की खबर सामने आयी है। इस लिस्टिंग में डिवाइस के बारे में वैसे कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

वहीँ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग के अलावा चीनी पब्लिकेशन ITHome की आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी के जनरल मैनेजर ने ही रेडमी नोट 8 पर किये जा रहे काम का ज़िक्र किया है। यह फ़ोन गेमर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस ला सकता है क्योंकि शाओमी ने मीडियाटेक के नए प्रोसेसर से लैस गेमिंग स्मार्टफोन लाने की जानकारी दी थी। अब उम्मीद यही है कि Redmi Note 8 यह फ़ोन हो सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo