रेड्मी नोट 5 प्रो, Mi A2 और रेड्मी Y2 की कीमत में हुई 1000 रुपए की कटौती
शाओमी ने अपने तीन स्मार्टफोंस रेड्मी नोट 5 प्रो, Mi A2 और रेड्मी Y2 की कीमतों में Rs 1000 की कटौती कर दी है।
शाओमी ने भारतीय बाज़ार में उपलब्ध अपने रेड्मी नोट 5 प्रो, Mi A2 और रेड्मी Y2 डिवाइसेज की कीमत में कटौती की घोषणा की है। कम्पनी का कहना है कि कुछ शाओमी के फोंस में इस्तेमाल किए जाने वाले कंपोनेंट्स की कीमत में गिरावट आने के बाद इन फोंस की कीमत कम की गई है।
Surveyकम्पनी ने यह भी कहा कि, कम्पनी अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पर 5 प्रितशत का मुनाफा कमाती है और इसके बाद के मुनाफे को कम्पनी मी फैन्स को ही दे देती है। और यह कदम भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
कम्पनी ने रेड्मी नोट 5 प्रो, मी ए2 और रेड्मी Y2 की कीमतों में Rs. 1,000 की कटौती की है। रेड्मी नोट 5 प्रो के 4GB रैम वैरिएंट को Rs. 13,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है और बात करें डिवाइस के 6GB रैम वैरिएंट की तो इसे Rs. 15,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
Mi A2 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत कम होकर Rs. 15,999 हो गई है और इसके 6GB रैम मॉडल को Rs. 18,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रेड्मी Y2 की कीमत को कम कर के Rs. 11,999 कर दिया गया है।
हाल ही में शाओमी ने अपने रेड्मी 6, रेड्मी 6A और मी टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कीमत में बदलाव होने के बाद Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 600 अधिक कीमत में सेल किया जा रहा है जबकि 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,499 की कीमत में सेल किया जा रहा है। Redmi 6 के बेस वैरिएंट की कीमत में 500 रूपये की बढ़ोतरी की गई है और इस स्मार्टफोन को Rs 8,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Redmi 6 और Redmi 6A के साथ ही शाओमी ने अपने दो नए Mi LED TV की कीमतें भी बढ़ाई हैं। Mi LED TV 4C Pro 32-इंच और Mi LED TV 4A Pro 49-इंच की कीमतें क्रमश: Rs 15,999 और Rs 31,999 कर दी गई हैं जो कि पहले Rs 13,999 और Rs 29,999 थीं। आखिर में बात करें Xiaomi के 10,000mAh Mi Power Bank 2i ब्लैक की तो इसकी कीमत में में 100 रूपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यह पॉवरबैंक Rs 899 की कीमत में उपलब्ध है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile