शाओमी रेड्मी नोट 4X हुआ TENAA पर पास
नोट 4X का डिजाईन नोट 4 की तरह ही होगा.
पिछले काफी समय से ख़बरों का बाज़ार शाओमी रेड्मी नोट 4X स्मार्टफ़ोन से भरा पड़ा है. काफी दिनों से इस फ़ोन के बारे में कई तरह की ख़बरें और अफवाहें सामने आई हैं. लेकिन अब इस स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA से भी सर्टिफिकेशन मिल गया है. अभी कुछ समय पहले इस फ़ोन के सॉफ्टवेयर वर्जन, रैम, स्टोरेज और CPU की क्लॉक स्पीड के बारे में लीक सामने आया था.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
TENAA पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 4GB की रैम मौजूद है. इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. नोट 4X का डिजाईन नोट 4 की तरह ही होगा.
इसके साथ ही रेड्मी नोट 4X में मीडियाटेक हेलिओ X20 चिप, 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 4100mAh की बैटरी मौजूद होगी. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, यह स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर वेरियंट में भी पेश होगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
Xiaomi Redmi Note 4 अमेज़न पर 21,365 में