Xiaomi Poco F1 को मिला 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

HIGHLIGHTS

Xiaomi Poco F1 के साथ ही पिछले साल लॉन्च हुए शाओमी के बाकी फ्लैगशिप फोन्स को भी 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिला है जिनमें Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Pro शामिल हैं।

Xiaomi Poco F1 को मिला 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

खास बातें:

  • Xiaomi Poco F1, Mi 8 और Mi 8 Pro को मिला 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
  • MIUI beta update में रोल आउट होगा अपडेट
  • Poco F1 को हाल ही में मिला Widevine L1 सर्टिफिकेट

               

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Poco F1 को कंपनी के फर्मवेयर MIUI update का बीटा वर्ज़न अपडेट मिला है।  इस अपडेट के बाद डिवाइस को 4K 60fps video recording सपोर्ट मिलता है। Poco F1, के आलावा चिनिटेक के पिछले साल के फ्लैगशिप फ़ोन्स Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Pro को भी 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सपोर्ट मिला है।

आपको बता दें कि यह बीटा अपडेट Poco India General Manager C Manmohan की ट्विटर पर हुई घोषणा के बाद आया है। C Manmohan की ट्वीट के मुतबिक, “…स्टेबल अपडेट में 4K 60 FPS को फरवरी में रोल आउट किया जायेगा।" February” कथित तौर पर इस अपडेट को 1 मार्च से रोल आउट किया गया है।

यह खबर Poco F1 को MIUI Beta OTA अपडेट द्वारा Widevine L1 सर्टिफिकेट मिले जाने के बाद आयी है। Widevine L1 सर्टीफिकेशन के साथ Poco F1 यूज़र्स प्रीमियम कंटेंट को HD रेसोल्यूशन में देख पाएंगे। हालाँकि अपडेट के बाद भी यूज़र्स HD content Netflix को स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह सर्टिफिकेशन केवल Amazon Prime Video और Hotstar पर HD कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए रोल आउट किया गया है।

C Manmohan ने अपडेट की इस खबर का ट्वीट के ज़रिये खुलासा किया है। इस सर्टिफिकेशन को MIUI Beta अपडेट के ज़रिये Poco F1 यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया है जिन्होंने Beta program के लिए साइन अप किया है। Poco का कहना है कि फीचर की बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद बाकी सभी यूज़र्स के लिए यह रोल आउट निकाला जायेगा। इसके साथ ही Poco F1 में Widevine L3 है जो Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix पर 540p में स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Poco F1 फ़ोन से जुड़े 21 Facts

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo