Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा दो डिस्प्ले वाला Xiaomi Mi 11 Ultra साथ में आये Mi 11 Lite और Mi 11i, जानें क्या है प्राइस

Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा दो डिस्प्ले वाला Xiaomi Mi 11 Ultra साथ में आये Mi 11 Lite और Mi 11i, जानें क्या है प्राइस
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi 11 Ultra मोबाइल फोन में एक दूसरी डिस्प्ले के तौर पर एक छोटी डिस्प्ले बेक पैनल पर दी गई है

Xiaomi Mi 11 Lite को 4G के साथ ही 5G वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है

Xiaomi Mi 11 Series को जल्दी ही इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है

Xiaomi ने Mi स्मार्ट बैंड 6 फिटनेस बैंड और Mi स्मार्ट प्रोजेक्टर 2 प्रो के साथ-साथ Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11 लाइट और Mi 11i को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। Xiaomi ने दिसंबर 2020 में Mi 11 को स्नैपड्रैगन 888 के साथ अपने पहले फोन के रूप में लॉन्च किया था। तब से Mi 11 सीरीज में अधिक फोन को शामिल करने के बारे में कई अफवाहें आ रही थी। हालाँकि अब इस सीरीज को काफी अफवाहों के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि Xiaomi अपने Mi 11 लाइनअप को जल्द ही भारत में लाने की भी  योजना बना रही है।

Mi 11 Ultra, फ्लैगशिप फीचर्स वाला Xiaomi का टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन है जबकि Mi 11i इससे कुछ निचला वर्जन कहा जा सकता है, Mi 11 लाइट में 4जी और 5जी वेरिएंट शामिल हैं और यह आज के सबसे शानदार और हल्के फोन में से एक है। यहाँ Mi 11 Ultra, Mi 11i और Mi 11 Lite के प्राइस और अन्य स्पेक्स के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं, आइये एक नजर डालते हैं।

Xiaomi Mi 11 Ultra का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi has officially launched the Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite and Mi 11i globally alongside the Mi Smart Band 6 fitness band and a Mi Smart Projector 2 Pro

Mi 11 Ultra में 6.81-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो QHD + (3200×1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है और इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नॉच कटआउट भी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में डॉल्बी विजन के साथ HDR10+ प्लेबैक का सपोर्ट भी शामिल है, इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत के साथ इसे प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन के बैक पर आपको एक सेकेंडरी 1.1 इंच का मिनी AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है जो एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है और नोटिफिकेशन और बहुत कुछ दिखाता है।

Xiaomi Mi 11 Ultra क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा ओक्टा-कोर सीपीयू और एड्रेनो 60 जीपीयू द्वारा संचालित है। इसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज फोन में शामिल किया गया है, इसके अलावा फोन MIUI 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

बैक पर फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिल रहा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा f/ 2.0 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 5X ऑप्टिकल जूम तक का 48MP पेरिस्कोप कैमरा और 128-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है। रियर कैमरे 24fps पर 8K और 60FPS तक 4K UHD में रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में आपको एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

Mi 11 Ultra में स्टीरियो स्पीकर हैं जिन्हें हरमन कार्डन द्वारा ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 67W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो फोन को पूरी तरह से चार्ज करने में केवल 36 मिनट का समय लेती है। अगर कीमत आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन को 12GB रैम और 256GB  स्टोरेज मॉडल में EUR 1,199 में उतारा गया है।

Xiaomi Mi 11i का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi has officially launched the Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite and Mi 11i globally alongside the Mi Smart Band 6 fitness band and a Mi Smart Projector 2 Pro

Mi 11i में फ्लैट 6.67-इंच फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसके केंद्र में पंच-होल कटआउट है। स्क्रीन में किनारों पर थिन बेज़ेल्स हैं, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी आपको मिल रहा है। यह IP53 रेटेड है और साथ ही इसे स्प्लैश रेसिस्टेंट भी बनाया गया है।

Mi 11 और Mi 11 Ultra की तरह, Mi 11i भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है: 8GB + 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आप इस फोन को ले सकते हैं। यह MIUI 12 पर चलता है और जल्द ही MIUI 12.5 का अपडेट इसे प्राप्त होगा।

Mi 11i में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं जिसमें f / 1.75 अपर्चर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ और 5MP का टेलीमैक्रो कैमरा है। फोन में एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Xiaomi ने Mi 11i को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, स्टीरियो स्पीकर और 4,520mAh की बैटरी से लैस किया है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Xiaomi Mi 11i को तीन रंगों में पेश किया गया है: Celestial Silver, Frosty White और Cosmic Black। 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 649 है जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल को EUR 699 में लिया जा सकता है।

Xiaomi Mi 11 Lite 5G/Mi 11 Lite 4G का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स 

Xiaomi has officially launched the Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite and Mi 11i globally alongside the Mi Smart Band 6 fitness band and a Mi Smart Projector 2 Pro

Xiaomi Mi 11 Lite 5G और 4G दोनों वैरिएंट में 6.55-इंच फुल HD + (2400 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। 5G वैरिएंट HDR10+ का सपोर्ट करता है और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जबकि 4जी वैरिएंट में एचडीआर 10 सपोर्ट है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Mi 11 Lite 5G, Qualcomm Snapdragon 780G द्वारा संचालित है, जिसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक CPU स्पीड 2.4GHz तक है इसके अलावा इसमें Adreno 642 GPU भी दिया गया है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज शामिल है।

Mi 11 लाइट 5G और 4G में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ f / 1.79 अपर्चर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा के साथ लॉन्च किये गए हैं। 5G वेरिएंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है जबकि 4G मॉडल में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं और Mi 11 लाइट 4,250mAh की बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo