Xiaomi Mi A3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है Mi CC9e मोबाइल फोन

Xiaomi Mi A3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है Mi CC9e मोबाइल फोन
HIGHLIGHTS

ग्लोबली Mi A3 के नाम से आएगा Mi CC9e

होगा एंड्राइड वन डिवाइस

Xiaomi के एक नए स्मार्टफोन को M1906F9SH मॉडल नंबर के साथ FCC के अप्रूवल के लिए भेजा गया है। मॉडल नंबर चीन में पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Mi CC9e से मेल खाता है। इन्टरनेट पर चल रही अटकलों को देखते हुए सामने आ रहा है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Mi A3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। US FCC लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि डिवाइस को एंड्राइड वन स्मार्टफोन के तौर पर लाया जाएगा। FCC पर आए डिवाइस का डिज़ाइन Mi CC9e से बहुत मिलता है। FCC पर आए डिवाइस के डायमेंशन भी Xiaomi Mi CC9e से मिलते हैं।

इसके अलावा, यह भी खुलासा हुआ है कि डिवाइस में डुअल सिम सेटअप या सिंग सिम और एक माइक्रो SD कार्ड सेटअप मिलेगा जिससे डिवाइस में मिलने वाले हाइब्रिड सिम स्लॉट की ओर इशारा मिलता है। FCC लिस्टिंग से यह भी साफ़ होता है कि डिवाइस में 48MP का रियर कैमरा दिया जागा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI फीचर्स के साथ आएगा।

अगर Mi CC9e की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi CC9 में सैमसंग की बनी 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक ड्यू-ड्रॉप नौच मौजूद है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91% है। डिस्प्ले को FHD+ रेज़ोल्यूशन दिया गया है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन Qualcomm के स्नैपड्रैगन 710e प्रॉसेसर के साथ आया है और इसे 6GB रैम के साथ लाया गया है। डिवाइस में 64GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है। 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 Yuan (लगभग Rs 18,000) रखी गई है और 128GB वेरिएंट 1,999 Yuan (लगभग Rs 20,000) में आया है। Mi CC9 में 4,030mAh की बैटरी दी गई है और इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंडरोइड पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo