Xiaomi Mi CC9 में होगी 48MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा की मौजूदगी, आधिकारिक खुलासा

Xiaomi Mi CC9 में होगी 48MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा की मौजूदगी, आधिकारिक खुलासा
HIGHLIGHTS

लेटेस्ट आधिकारिक टीज़र आया सामने

48-megapixel Sony IMX586 sensor होने का खुलासा

ट्रिपल कैमरा से हो सकता है लैस

Xiaomi अपने अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Mi CC9 और Mi CC9e को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। चीन में इन फ़ोन्स को 2 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी CC9 phone को लेकर कई टीज़र और पोस्ट्स जारी कर रही है। अब हाल ही में एक नया टीज़र सामने आया यही जिसमें कंपनी ने फ़ोन से जुड़े स्पेक्स का खुलासा किया है। आपको बता दें कि ‘CC' स्मार्टफोन सीरीज़ कंपनी की नई सीरीज़ है जिसमें Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन्स पहले फ़ोन्स होंगे।

टीज़र से इस बात का पता चला है कि Mi CC9 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 sensor होगा। इससे पहले भी कंपनी ने इस बात का संकेत दिया था कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Mi CC9 and Mi CC9e phones को लेकर चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर लेटेस्ट टीज़र डाला गया है जिसमें Xiaomi Mi CC9 के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 रियर सेंसर दिखाया गया है। साथ ही और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। टीज़र से स्मार्टफोन के लॉन्च डेट, जो कि 2 जुलाई है, उसका भी खुलासा किया गया है। इससे पहले की लीक रिपोर्ट्स में Mi CC9 फोन में फ्रंट पैनल पर नॉच की जगह फुल-स्क्रीन होने की खबर भी सामने आयी है।

Mi CC9 Price (अनुमानित)

Mi CC9 और Mi CC9e की कीमत की जहाँ तक बात है तो एक टिप्सटर ने इस बात का दावा किया है कि इन अपकमिंग फ़ोन्स को कई वैरिएंट्स में  मार्किट में पेश किया जा सकता है। इनमें CC9 6 जीबी/128 जीबी वैरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वैरिएंट 2,799 चीनी युआन यानी करीब 28,200 रुपये में आ सकता है।

Mi CC9 और Mi CC9e Specifications (अनुमानित)

Mi CC9 की बात करें तो लीक्स के मुताबिक डिवाइस एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर चल सकता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, और यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल हो सकता है। फोन में फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी आ सकता है।

अब बात  Mi CC9e की करें तो 5.97 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ फ़ोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है और डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo