Xiaomi Mi 7 में मौजूद होगा 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप

HIGHLIGHTS

Xiaomi का Mi 7 फ्लैगशिप डिवाइस 6.01-इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जो 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी.

Xiaomi Mi 7 में मौजूद होगा 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप

चीन से आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi का Mi 7 फ्लैगशिप डिवाइस 6.01-इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जो 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी. इस डिस्प्ले को सैमसंग द्वारा बनाया जाएगा और यह फोन स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Xiaomi इस फोन के साथ 3D फेस तकनीक को भी ऑफर करेगा लेकिन यह Mi 7 में शामिल नहीं किया जाएगा. चीन की कंपनी का कहना है कि इस तकनीक को स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने से पहले और इम्प्रूव करने की ज़रूरत है. 

रिपोर्ट में अन्य कुछ और स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है जिनके अनुसार इस डिवाइस में 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. Mi 7 स्मार्टफोन 6GB रैम, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होगा. इस डिवाइस की कीमत CNY 2,699 लगभग $405 होगी. 

Xiaomi ने अपने पिछले डिवाइसेज़ के लिए स्टेबल MIUI 9 अपडेट जारी कर दिया है. Mi 6, Redmi 4, Mi 5, Mi5s Plus और Mi Max 2 आदि डिवाइसेज़ को यह अपडेट मिल चुका है और अब हाल ही में Mi Mix 2 के लिए भी यह अपडेट जारी किया जा चुका है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo