कंपनी के फाउंडर और CEO ली जुन ने दावा किया है कि, इस फ़ोन में मौजूद स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के जरिये ज्यादा बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस मिलती है, यह आईफ़ोन 7 से ज्यादा अच्छी ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस देता है.
शाओमी ने आख़िरकार आज बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपने इस साल के फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi Mi 6 को लॉन्च कर दिया है. इस नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.45GHz है. इसके अलावा Xiaomi Mi 6 स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम और एड्रेनो 540 GPU भी मौजूद है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इस लॉन्च इवेंट में कंपनी के फाउंडर और CEO ली जुन ने दावा किया है कि, इस फ़ोन में मौजूद स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के जरिये ज्यादा बेहतर ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस मिलती है, यह आईफ़ोन 7 से ज्यादा अच्छी ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस देता है. साथ ही यह AnTuTu जैसे बेंचमार्किंग टेस्ट्स में Samsung Galaxy S8 को भी मात देता है.
जैसी उम्मीद थी, Xiaomi Mi 6 में दो रियर कैमरे मौजूद हैं. इसमें 5.15-इंच की डिस्प्ले दी गई है, हालाँकि अभी तक इसके रेजोल्यूशन के बारे में जानकारी नहीं मिली है. इसमें सारी साइड्स पर 3D ग्लास फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से यह फ़ोन काफी प्रीमियम फील देता है.