शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च

शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

शाओमी Mi 5C पहला स्मार्टफ़ोन है जो शाओमी के ही Surge S1 प्रोसेसर से लैस है.

शाओमी ने आज चीन में एक लॉन्च इवेंट में शाओमी Mi 5C को पेश किया है. शाओमी Mi 5C तीन रंगों में पेश हुआ है- गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1499 Yuan (US$ 218) जो भारतीय रूपये में लगभग Rs 14,567 होती है. यह चीन में 3 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी Mi 5C पहला स्मार्टफ़ोन है जो शाओमी के ही Surge S1 प्रोसेसर से लैस है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.15-इंच की फुल HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इसमें 2.2GHz शाओमी Surge S1 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड-कोर माली- T860 GPU भी मौजूद है. इसमें 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, जो एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित MIUI 8 पर अपडेट किया जा सकता है. इसमें 2860mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 9V/2A फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है. इसमें फुल मेटल बॉडी डिजाईन दिया गया है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, इसे होम बटन पर दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई, GPS और USB टाइप C जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी मोटाई 7.09 है और इसका वजन 135 ग्राम है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

इमेज सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo