Mi 10T सीरीज आज होने वाली है लॉन्च, यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Mi 10T सीरीज आज होने वाली है लॉन्च, यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

आज भारत में Mi 10T सीरीज को लॉन्च किया जाने वाला है

इस सीरीज को 30 सितम्बर को यानी आज 5:30PM IST पर एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है

आपको बता देते है कि आप इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के यानी Xiaomi के सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ साथ आधिकारिक साईट और YouTube चैनल पर जाकर भी देख सकते हैं

आज भारत में Mi 10T सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज को 30 सितम्बर को यानी आज 5:30PM IST पर एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते है कि आप इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के यानी Xiaomi के सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ साथ आधिकारिक साईट और YouTube चैनल पर जाकर भी देख सकते हैं। आपको बता देते है कि Mi 10 सीरीज को इसके पहले फरवरी महीने में लॉन्च किया जा चुका है, और इस सीरीज में Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite मोबाइल फोंस के साथ Mi 10 Ultra मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था। अभी के लिए इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर Mi 10T सीरीज में किन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि इस सीरीज के बारे में Xiaomi की ओर से कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन कई लीक इस सीरीज के बारे में कई जानकारी दे रहे हैं। 

Mi 10T सीरीज लॉन्च: कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

Xiaomi आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने Mi 10T सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को आज यानी 30 सितम्बर को 5:30PM IST पर लॉन्च किया जाने वाला है। आप इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स के अलावा आधिकारिक वेबसाइट और YouTube के माध्यम से सेल के लिए लाया जाने वाला है। आप यहाँ इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं!

Xiaomi Mi 10T 5G confirmed to launch on September 30

Xiaomi  Mi 10T सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है, और यह भारत में Mi 10 5G स्मार्टफोन को ज्वाइन कर सकता है, यह भारत में एक मात्र Xiaomi का 5G मोबाइल फोन है। Xiaomi  Mi 10T सीरीज के लॉन्च को 30 सितम्बर को 14:00 GMT यानी भारतीय समय के अनुसार 7:30PM IST पर लॉन्च किया जाने वाला है, इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स और YouTube Channel के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है। 

Xiaomi  Mi 10T सीरीज के लीक हो चुके स्पेसिफ़िकेशन्स 

Xiaomi Mi 10T Pro भारत में भी लॉन्च हो सकता है। कुछ समय पहले टिप्सटर ईशान अगरवाल ने नए फोन के लॉन्च की ओर इशारा किया दिया था। Mi 10T और 10T Pro को कुछ समय पहले भी लीक में देखा गया है जहां आगामी फोंस के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई Mi 9T सीरीज की जगह लेंगे। Agarwal के ट्वीट के मुताबिक, Xiaomi एक नया फोन लाने वाला है जिसकी कीमत Rs 35,000 के अंदर होगी और इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगी। ये स्पेक्स काफी हद तक पिछले हफ्ते लीक हुए Mi 10T Pro से मिलते हैं।

कथित Mi 10T Pro की तस्वीरें ऑनलाइन भी देखी गई हैं जो फोन के कैमरा मॉड्यूल की भी एक झलक दिखाती हैं। पॉवर बटन ही फिंगरप्रिंट रीडर का भी काम करने वाला है। Mi 10T Pro में 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108MP का ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर मिलने वाला है। OS की बात करें तो यह MIUI 12 पर काम करेगा।

Mi 10T Pro फोन के फ्रंट पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें तीन लेंस के साथ एक LED फ्लैश दी जाएगी।

Mi 10T Pro

पिछले साल, Xiaomi ने Mi 9T और 9T Pro के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में Redmi K20 और K20 Pro को पेश किया गया था लेकिन इस साल Redmi K30 सीरीज पहले ही लॉन्च हो चुकी है और तो देखना होगा कि कंपनी के आगामी फोंस कैसे होने वाले हैं।

Mi 10T और 10T Pro को पिछले हफ्ते ही लीक में देखा गया है जहां आगामी फोंस के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई Mi 9T सीरीज की जगह लेंगे। Agarwal के ट्वीट के मुताबिक, Xiaomi एक नया फोन लाने वाला है जिसकी कीमत Rs 35,000 के अंदर होगी और इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलेगी। ये स्पेक्स काफी हद तक पिछले हफ्ते लीक हुए Mi 10T Pro से मिलते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo