Xiaomi 14: अपने इस अपकमिंग फोन के साथ Xiaomi करेगा धमाका, इन धाकड़ स्पेक्स के साथ होगी एंट्री
Standard Xiaomi 14 स्मार्टफोन मॉडल को Geekbench पर देखा गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है।
Xiaomi 14 Model को लेकर Geekbench पर जानकारी मिल रही है कि इसमें 16GB रैम होने वाली है।
Geekbench 6 टेस्ट में स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 2244 Points और Multi Core में 6820 Points मिल रहे हैं।
कुछ समय से Xiaomi 14 Series ओ लेकर रुमर्स का सिलसिला चल रहा है। इस सीरीज में जानकारी के अनुसार Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन होने वाले हैं। हालांकि अब स्मार्टफोन सीरीज के स्टैन्डर्ड मॉडल यानि Standard Xiaomi 14 को Geekbench पर देखा गया है।
Surveyअगर हम Gizmochina की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि Xiaomi 14 Model को गीकबेंच की लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ देखा गया है। हालांकि लिस्टिंग से चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का धमाका रिचार्ज, 20 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड डेटा इतने समय के लिए, Jio-Airtel की खुली रह गई आँखें

इतना जरूर है कि लिस्टिंग से यह सामने आया है कि फोन में CPU और GPU कौन कौन से होने वाले हैं। इन्हीं से पता चल रहा है कि हो सकता है कि Xiaomi 14 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 Processor को शामिल किया जाए। इस लिस्टिंग को सबसे पहले TheTechOutlook की ओर से देखा गया था।
Xiaomi 14 स्मार्टफोन को Geekbench पर देखा गया है, इस Database से पता चलता है कि फोन में 16GB तक की रैम हो सकती है। यही नहीं, फोन में Android 14 का सपोर्ट भी होने वाला है। फोन में नया hyperOS UI भी होने वाला है।
लिस्टिंग की मानें तो डिवाइस को सिंगल कोर में 2244 Points मिलते हैं, इसके अलावा इसे मल्टीकोर में 6820 Points प्राप्त हुए हैं। यह टेस्ट Geekbench 6 पर किया गया था, जिसके नतीजे कुछ ऐसे सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Extra Happiness Days Sale शुरू! Best 75-इंच Smart TVs पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट
Xiaomi 14 को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को 12GB रैम + 256GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज में भी फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज में भी यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। फोन को चार अलग अलग रंग में पेश किया जा सकता है। यह ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और पिंक में आ सकता है।

अभी हाल ही में Xiaomi 14 को लेकर एक पोस्टर लीक हुआ था, जो Xiaomi 14 स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दे रहा था। इस पोस्टर के अनुसार इस फोन में एक स्क्वेर कैमरा मॉड्यूल होने वाला है। इसके अलावा फोन में तीन Leica कैमरा होंगे। इस कैमरा सेटअप में एक 50MP का OV50H मेन कैमरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo X90 Pro Price Drop! Vivo ने पूरे 10 हजार रुपए घटा दी इस 5G फोन की कीमत, अब खरीदें इतने सस्ते में
यहाँ अन्य कैमरा की बात करें तो फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी होगा। इसके अलावा Xiaomi 14 स्मार्टफोन में एक 6.44-इंच की C8 OLED 12-बिट डिस्प्ले होने वाली है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होगी। इस फोन में आपको डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन में Dolby Vision के साथ साथ HDR10+ Support भी मिलने वाला है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile