Xiaomi 13T Pro: Specifications और Image Leaked, जल्द होने वाला है लॉन्च
Xiaomi 13T Pro Series को जल्द ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।
अगर हम लीक पर ध्यान दें तो Xiaomi 13T pro स्मार्टफोन में एक Dimensity 9200 प्रोसेसर होने वाला है।
Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन में एक 1.5 OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी।
Xiaomi 13T Pro Series को जल्द ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इस फोन को लेकर आ रहे रुमर्स का कहना था कि फोन को EU में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इसके बाद सामने आया है कि फोन के लॉन्च को कुछ delay कर दिया गया है। अब इसके साथ ही Xiaomi 13T Pro को लेकर paras Guglani का एक ट्वीट सामने आया है, इस ट्वीट के माध्यम से फोन की कई डिटेल्स सामने आ रही है। अब Xiaomi 13T Pro का ग्लोबल लॉन्च 16 सितंबर को हो सकता है। अब हालांकि इस फोन के लॉन्च में कुछ देरी है। आइए जानते है कि आखिर किन स्पेक्स के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है।
Surveyयह भी पढ़ें: धांसू डिजाइन वाला Lava Agni 2 5G कल स्टॉक में आ रहा वापस, स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लें धमाका ऑफर
Xiaomi 13T Pro 5G
– DM9200+
-120W/ 5000mAh
-12GB/256GB, 16GB/1TB
– Likely on the 16th Sep for Global markets!TECHTEMBER pic.twitter.com/BaeP09yODn
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 2, 2023
Xiaomi 13T Pro के Leaked Specifications
अगर हम लीक पर ध्यान दें तो Xiaomi 13T pro स्मार्टफोन में एक Dimensity 9200 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा फोन में 12GB और 16GB रैम भी हो सकती है। इसके अलावा फोन में 256GB और 512GB स्टॉरिज ऑप्शन भी मिलने वाला है। इस स्टॉरिज को आप 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। Xiaomi के इस फोन को दो अलग अलग कलर मॉडल्स में लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को classic black मॉडल में ग्लास बैक के साथ लाया जा सकता है, इसके अलावा फोन के लाइट ब्लू ऑप्शन को लेदर टेक्स्चर में लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi 13T Pro Display
Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन में एक 1.5 OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी। फोन में HDR10+ सपोर्ट भी मिलने वाला है। Xiaomi 13T Pro Camera के बारे में चर्चा करें तो इस फोन में एक Versatile Camera setup होने वाला है।
Xiaomi 13T Pro में एक 50MP का Sony IMX707 प्राइमेरी सेन्सर होने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 13MP का Omnivision OV138 अल्ट्रा-वाइड कमेरा भी होने वाला है। इतना ही नहीं इस फोन में एक 50MP का Omnivision OVSOD टेलीफोटो लेंस होने वाला है। सेल्फ़ी के लिए Xiaomi 13T pro में एक 20MP का Sony IMX596 फ्रन्ट कैमरा भी होने वाला है।
Xiaomi 13T 5G without LEICA branding in Black and Meadow Green!
Launching soon! #xiaomi13T pic.twitter.com/QLqrPxDI36
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 2, 2023
Xiaomi 13T Pro Battery
Xiaomi 13T Pro की चर्चा करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन में IP68 सर्टिफिकेशन भी आपको मिलने वाला है। इसके माध्यम से फोन वाटर और डस्ट प्रूफ बनता है। अगर आप Xiaomi 13T Pro के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको 16 सितंबर तक का इंतज़ार करना होगा।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

