इन खूबियों के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y5

HIGHLIGHTS

वीवो का अपकमिंग फ़ोन Vivo Y5 को कथित तौर पर इस महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत लगभग 15,000 हो सकती है।

इन खूबियों के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y5

खास बातें:

  • Vivo Y5 का लॉन्च Samsung Galaxy M30 को दे सकता है टक्कर
  • ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है फ़ोन
  • Tecno Camon i4 है सबसे सस्ता ट्रिपल कैमरा फ़ोन

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Vivo इस महीने यानी अप्रैल में अपने दो बजट फ़ोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है जो Y-series का हिस्सा होंगे। उन्हीं में से एक है Vivo Y5,जो 15,000 रुपए के करीब आ सकता है और Xiaomi, Realme, और Samsung स्मार्टफोन्स के इस सेगमेंट को टक्कर दे सकता है। 91Mobiles की रिपोर्ट्स से Vivo Y5 के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेक्स का खुलासा हुआ है।

रेपोरेट्स के मुताबिक Vivo Y5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। माना जा रहा है कि Y5 में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ सबसे किफायती फ़ोन्स का हिस्सा होगा। वहीँ इस समय ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन का खिताब Tecno Camon i4 को मिला है जो 9,599 रुपए की  कीमत में आता है। इसमें आपको 13-megapixel f/1.8 प्राइमरी कैमरा, 2-megapixel सेकेंडरी डेप्थ सेंसर और एक 8-megapixel अल्ट्रा वाइड (120 degrees) सेंसर मिलता है।

Vivo Y5 के दूसरे रुमार के मुताबिक इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। उम्मीद यह भी है कि यह अपकमिंग फ़ोन Android Pie out-of-the-box रन कर सकता है। वहीँ दूसरी ओर इस फ़ोन के लॉन्च को लेकर यह भी खबरें आ रहीं हैं कि Vivo Y5 को इस महीने के सेकंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में चीनी कंपनी ने भारत में V15 स्मार्टफोन को 23,990 की कीमत में लॉन्च किया है। इस फ़ोन में आपको 6.53-inch FHD+ display, MediaTek Helio P70 octa-core chipset, 6GB RAM, और 64GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलता है। इसकी खासियत इसका 32-megapixel pop-up selfie कैमरा है और साथ ही इसमें आपको (12+8+5) megapixel का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 4,000mAh बैटरी और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फ़ोन Android Pie Funtouch OS 9 पर रन करता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Vivo V15, Oppo F11 Pro और Xiaomi POCO F1 मोबाइल फोंस के बीच तुलना

48MP कैमरा से लैस हैं फोंस की लिस्ट

 

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo