Vivo Y300 GT मोबाइल फोन 9 मई को होगा लॉन्च, फीचर्स कर देंगे खुशम-खुश, देखें क्या कुछ होगा खास
Vivo कंपनी अपने Y सीरीज स्मार्टफोन्स की रेंज को लगातार बढ़ा रही है।
अब कंपनी ने Vivo Y300 GT की लॉन्च डेट, डिज़ाइन और कुछ मुख्य खूबियों का खुलासा किया है।
इसकी डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है।
Vivo कंपनी अपने Y सीरीज स्मार्टफोन्स की रेंज को लगातार बढ़ा रही है। हाल ही में Vivo ने चीन में Y300 और Y300 Pro मॉडल्स लॉन्च किए थे, इसके बाद Y300 Pro+ और Y300t वेरिएंट्स भी बाजार में पेश किए गए। अब कंपनी ने Vivo Y300 GT की लॉन्च डेट, डिज़ाइन और कुछ मुख्य खूबियों का खुलासा किया है।
SurveyVivo Y300 GT को चीन में 9 मई 2025 को सुबह 10 बजे (7:30am IST) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है। फोन को “ड्यूरेबल ऑडियो-विजुअल ट्रायो” बताया गया है, जिससे यह साफ है कि इसकी डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है।
फोन के प्रमोशनल इमेज में यह ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड कलर में नजर आ रहा है। इसके रियर पैनल पर टॉप लेफ्ट में दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी LED फ्लैश के साथ ‘स्क्विर्कल’ कैमरा मॉड्यूल है। दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Plan: छोटा पैकेज बड़ा धमाका है Jio का ये किफायती रिचार्ज प्लान, बेनेफिट एक से बढ़कर एक
फीचर्स में दम: 144Hz डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग
TMall लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo Y300 GT में फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसमें बहुत ही पतले बेज़ल्स और सेंटर में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर और 7,620mAh बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह फोन iQOO Z10 Turbo का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। अगर ऐसा हुआ, तो Y300 GT में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, SGS लो ब्लू लाइट और लो फ्लिकर सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
Vivo Y200 GT के सक्सेसर के रूप में Y300 GT स्मार्टफोन मिड-रेंज कैटेगरी में एक पावरफुल ऑप्शन बन सकता है।
यह भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान… वर्ना बाद में होगा पछतावा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile