Vivo X60 Pro मोबाइल फोन को कथित तौर पर TENAA की लिस्टिंग में देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के डायमेंशन और वजन के बारे में भी जानकारी मिल रही है। इसके अलावा फोन की कुछ तस्वीर भी यहाँ इस लिस्टिंग में देखी गई हैं। आपको बता देते हैं कि लीक में फोन के मौजूद रैम और स्टोरेज आदि की जानकारी दी गई है, जो पहले सामने आये लीक आदि से भी सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि Vivo X60 Pro series में आपको UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाली है। ऐसा भी सामने आ चुका है कि Vivo X60 Pro में सैमसंग का Exynos 1080 प्रोसेसर होने वाला है।
इस फोन यानी Vivo X60 Pro को यहाँ टीना की लिस्टिंग में मॉडल नंबर V2047A के तौर पर देखा गया है। इस मोबाइल फोन को ही Vivo X60 Pro कहा जा रहा है। इसके पहले भी Vivo X60 फोन को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। आइये जानते है कि आखिर अभी तक इसे लेकर क्या सामने आया है:
आपको बता देते हैं कि Vivo X60 सीरीज के लॉन्च को भारतीय समय के अनुसार 29 दिसम्बर को 7:30PM पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस लेकर कंपनी की ओर से एक प्रोमो भी शोकेस किया जा चुका है, जो फोन के डिजाईन के बारे में काफी जानकारी दे रहा है। आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन सीरीज में आपको 5G सपोर्ट के साथ साथ ZEISS की ओर से शामिल कैमरा भी नजर आने वाले हैं, यह दूसरी पीढ़ी के माइक्रो-गिम्बल कैमरा होने वाले हैं।
वीवो एक्स60 सीरीज़ में एक प्रो और एक गैर-प्रो मॉडल शामिल होंगे। सेल्फी कैमरा के लिए वेनिला वीवो X60 एक सेंट्रली स्थित होल-पंच कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। इसमें बेज़ल-लेस डिस्प्ले है और चिन काफी पतली होने वाली है। वॉल्यूम और पावर बटन दाईं ओर स्थित हैं। फोन Zeiss ऑप्टिकल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। इसे 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में तीन कलर ऑप्शन - ग्रे, शिमर और एक ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट के साथ पेश किया जाएगा।
वीवो एक्स 60 प्रो, वीवो स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, ऊपर और नीचे की तरफ पतले बेज़ेल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। प्रो वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट में पेश किया जाएगा। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। Vivo X60 Pro पर एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
Vivo X60 सीरीज़ में 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलेगी। X60 और X60 Pro एक्सिनोस 1080 द्वारा संचालित होंगे और X60 Pro+ को स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। X60 को फ्लैट स्क्रीन के साथ लाया जाएगा जबकि X60 और X60 Pro को कर्व्ड स्क्रीन दी जाएगी।
X60 को ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा तथा 13MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। X60 Pro क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें तीन कैमरा पिछले फोन की तरह होगा जबकि चौथा कैमरा 8MP का पेरिस्कोप सेन्सर है और इसका अपर्चर f/1.48 है। दोनों X60 और X60 Pro+ को गिम्बल कैमरा सिस्टम की दूसरी जनरेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X60 लाइनअप कंपनी के नए OriginOS के साथ आ सकता है और उम्मीद है कि यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। 29 दिसंबर के लॉन्च से पहले X60 series के बारे में और भी जानकारी सामने आ सकती है।