HIGHLIGHTSVivo X60 और Vivo X60 Pro को चीन में लॉन्च किया जा चुका है
स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस होगा Vivo X60 Pro+
20 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Vivo X60 Pro+
Vivo X60 Pro+ को नए लीक में देखा गया है जिससे पता चलता है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ एंट्री ले सकता है। टिप्सटर ने फोन की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग भी साझा की है जिससे फोन के 5G सपोर्ट और 55W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का पता चला है। Vivo X60 Pro+ को कंपनी ने पिछले हफ्ते Vivo X60 series के लॉन्च में भी टीज़ किया था।
Digital Chat Station ने आगामी Vivo X60 Pro+ से जुड़ी जानकारी वेबो पर साझा की थी। जहां Vivo X60 और Vivo X60 Pro को चीन में 30 दिसंबर को लॉन्च किया जा चुका है वहीं Vivo X60 Pro+ को सिरीज़ के प्रीमियम फोन के तौर पर जनवरी में लॉन्च किया जाएगा।
लीक में दावा किया गया है कि Vivo X60 Pro+ लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस होगा और यह नए प्रॉसेसर के साथ आने वाला पहला फोन होगा। हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X60 और Vivo X60 Pro सैमसंग एक्सिनोस 1080 चिपसेट द्वारा संचालित हैं।
टिप्सटर के मुताबिक, Vivo X60 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर होगा और यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में सिंगल पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी जिसमें फ्रंट कैमरा रखा जाएगा।
Vivo X60 Pro+ को Zeiss द्वारा सर्टिफाइड ऑप्टिकल लेंस मिलेंगे। टिप्सटर के मुताबिक, स्मार्टफोन को Zeiss की T कोटिंग दी जाएगी। My Fix Guide की रिपोर्ट के मुताबिक, विवो का नया फोन 20 जनवरी को लॉन्च होगा।
आपको बता देते है कि Vivo X60 और Vivo X60 Pro दोनों ही फोंस में आपको 6.56-इंच की एक FHD+ E3 AMOLED HDR10+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट के साथ आती है। जहां Vivo X60 में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिल रही है, वहीँ आपको Vivo X60 Pro मोबाइल फोन में एक कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा दोनों ही फोंस में यानी Vivo के इन दोनों ही 5G फोंस में आपको सैमसंग का नया Exynos 1080 5nm प्रोसेसर मिल रहा है, जिसमें आपको Mali-G78 GPU भी मिल रहा है।
Vivo X60 और Vivo X60 Pro दोनों ही फोंस एंड्राइड 11 पर काम करते हैं। इसके अलावा इनमें कंपनी का OriginOS 1.0 मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता हैं कि Vivo X60 में आपको एक 4300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, साथ ही Vivo X60 Pro में आपको 4200mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। दोनों ही फोंस की बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
कैमरा आदि की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि Vivo X60 और Vivo X60 Pro मोबाइल फोंस में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल रहा है, फोन में आपको एक 30MP का पोर्टेट लेंस भी मिल रहा हैं, वहीँ एक 8MP का पेरिस्कोप लेंस भी इसमें मौजूद है। Vivo X60 में आपको 5x Optical Zoom मिल रही हैं, वहीँ Vivo X60 Pro में आपको 60x Zoom मिल रही है। Vivo X60 और Vivo X60 Pro मोबाइल फोंस में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, इसे आप पंच होल के सेंटर में देख सकते हैं।
Release Date: | 28 Jan 2021 |
Variant: | 128GB8GBRAM |
Market Status: | Upcoming |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार