लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X60 Pro+ के स्पेक्स, कैमरा, प्रॉसेसर और डिस्प्ले के बारे में मिली ये जानकारी

लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X60 Pro+ के स्पेक्स, कैमरा, प्रॉसेसर और डिस्प्ले के बारे में मिली ये जानकारी
HIGHLIGHTS

Vivo X60 और Vivo X60 Pro को चीन में लॉन्च किया जा चुका है

स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस होगा Vivo X60 Pro+

20 जनवरी को लॉन्च हो सकता है Vivo X60 Pro+

Vivo X60 Pro+ को नए लीक में देखा गया है जिससे पता चलता है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ एंट्री ले सकता है। टिप्सटर ने फोन की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग भी साझा की है जिससे फोन के 5G सपोर्ट और 55W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का पता चला है। Vivo X60 Pro+ को कंपनी ने पिछले हफ्ते Vivo X60 series के लॉन्च में भी टीज़ किया था।

Digital Chat Station ने आगामी Vivo X60 Pro+ से जुड़ी जानकारी वेबो पर साझा की थी। जहां Vivo X60 और Vivo X60 Pro को चीन में 30 दिसंबर को लॉन्च किया जा चुका है वहीं Vivo X60 Pro+ को सिरीज़ के प्रीमियम फोन के तौर पर जनवरी में लॉन्च किया जाएगा।

लीक में दावा किया गया है कि Vivo X60 Pro+ लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस होगा और यह नए प्रॉसेसर के साथ आने वाला पहला फोन होगा। हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X60 और Vivo X60 Pro सैमसंग एक्सिनोस 1080 चिपसेट द्वारा संचालित हैं।

टिप्सटर के मुताबिक, Vivo X60 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर होगा और यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में सिंगल पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी जिसमें फ्रंट कैमरा रखा जाएगा।

Vivo X60 Pro+ को Zeiss द्वारा सर्टिफाइड ऑप्टिकल लेंस मिलेंगे। टिप्सटर के मुताबिक, स्मार्टफोन को Zeiss की T कोटिंग दी जाएगी। My Fix Guide की रिपोर्ट के मुताबिक, विवो का नया फोन 20 जनवरी को लॉन्च होगा।

Vivo X60 और Vivo X60 Pro के स्पेक्स

आपको बता देते है कि Vivo X60 और Vivo X60 Pro दोनों ही फोंस में आपको 6.56-इंच की एक FHD+ E3 AMOLED HDR10+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट के साथ आती है। जहां Vivo X60 में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिल रही है, वहीँ आपको Vivo X60 Pro मोबाइल फोन में एक कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा दोनों ही फोंस में यानी Vivo के इन दोनों ही 5G फोंस में आपको सैमसंग का नया Exynos 1080 5nm प्रोसेसर मिल रहा है, जिसमें आपको Mali-G78 GPU भी मिल रहा है। 

Vivo X60 और Vivo X60 Pro दोनों ही फोंस एंड्राइड 11 पर काम करते हैं। इसके अलावा इनमें कंपनी का OriginOS 1.0 मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता हैं कि Vivo X60 में आपको एक 4300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, साथ ही Vivo X60 Pro में आपको 4200mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। दोनों ही फोंस की बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। 

कैमरा आदि की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि Vivo X60 और Vivo X60 Pro मोबाइल फोंस में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल रहा है, फोन में आपको एक 30MP का पोर्टेट लेंस भी मिल रहा हैं, वहीँ एक 8MP का पेरिस्कोप लेंस भी इसमें मौजूद है। Vivo X60 में आपको 5x Optical Zoom मिल रही हैं, वहीँ Vivo X60 Pro में आपको 60x Zoom मिल रही है। Vivo X60 और Vivo X60 Pro मोबाइल फोंस में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, इसे आप  पंच होल के सेंटर में देख सकते हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo