Vivo X50, Vivo X50 Pro Launched: जानें सभी ज़रूरी डिटेल्स

Vivo X50, Vivo X50 Pro Launched: जानें सभी ज़रूरी डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Vivo X50 और Vivo X50 Pro का प्राइस जानें

चार कैमरा से लैस हैं Vivo X50 और Vivo X50 Pro

आज से प्री-बुकिंग में आए Vivo X50 और Vivo X50 Pro फोन

Vivo X50 और Vivo X50 Pro भारत में लॉन्च हो गया है और कंपनी ने इन smartphones को फ्लैगशिप फोंस के तौर पर पेश किया है। दोनों ही फोंस को पंच-होल डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस में 3D साउंड ट्रैकिंग, ऑडियो ज़ूम और सुपर नाइट मोड 3.0 दिया गया है। Vivo X50 और Vivo X50 Pro को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। Vivo X50 Pro कंपनी के गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आया है जो क्लियर तस्वीरें और विडियो कैप्चर करने के लिए फ्रेम स्टेबलाइज़ करने में मदद करता है। फोन को कर्व्ड डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है।

Vivo X50, Vivo X50 Pro Price in India

Vivo X50 के 128GB वेरिएंट को भारत में Rs 34,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल को Rs 37,990 में पेश किया गया है। Vivo X50 Pro को 256GB मॉडल में Rs 49,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। Vivo X50 को फ्रोस्ट ब्लू और ग्लेज़ ब्लैक कलर में आया है, जबकि Vivo X50 Pro अल्फा ग्रे कलर में आया है। इसके अलावा, दोनों फोंस 24 जुलाई से सेल के लिए आएंगे। फोंस की प्री-बुकिंग आज से ऑफलाइन और Reliance Digital, Croma, Flipkart, Amazon, Vijay Sales, Paytm Mall, और Tata Cliq जैसे ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है।

Vivo X50 और X50 Pro के लॉन्च ऑफर में HDFC और HDFC कार्ड होल्डर्स के लिए Rs 4,000 तक का कैशबैक रखा गया है। इसके अलावा, विवों रिवार्ड और अपग्रेड एप्लिकेशन के तहत 65 प्रतिशत का बायबैक भी शामिल है।

Vivo X50 और X50 Pro के अलावा, विवो ने नया TWS Neo ट्रूली वायरलेस इयरबड्स लॉन्च किए हैं और इनकी कीमत Rs 5,990 रखी गई है।

Vivo X50 Specifications

Vivo X50 ड्यूल सिम (नेनो) सपोर्ट करता है और Android 10 पर काम करता है। फोन में 6.56-इंच फुल-HD+ फ्लैट अल्ट्रा O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेन्सर है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेन्सर है और यह सुपर वाइड एंगल लेंस है, तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और चौथा 13 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है आर इसका अपर्चर f/2.48 है। कैमरा 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए Vivo X50 के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एस्ट्रो मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, सुपर नाइट Vivo X50, प्रो स्पोर्ट्स मोड, मोशन AF ट्रैकिंग और इंस्टेंट Vlog जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo X50 में 256GB स्टोरेज दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।

Vivo X50 Pro Specifications

Vivo X50 Pro Android 10 पर काम करता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.56-inch फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्सल) 3D कर्व्ड Ultra O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है और इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जो गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल शूटर मिलता है और एक 13 मेगापिक्सल का बोकह शूटर और 8 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक सेन्सर है।

Vivo के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा में सुपर क्लियर नाइट मोड, 3D स्टेबलाइज़ेशन, एक्सट्रीम नाइट विजन, एस्ट्रो मोड, सुपर नाइट HDR, मोशन AF ट्रैकिंग और इंस्टेंट Vlog फीचर मिलते हैं।

Vivo X50 Pro में 256GB UFS2.1 स्टोरेज दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo