Vivo X20 का डिस्प्ले होगा Samsung Galaxy S8 की तरह

HIGHLIGHTS

जल्द ही लॉन्च हो सकता है Vivo X20

Vivo X20 का डिस्प्ले होगा Samsung Galaxy S8 की तरह

Vivo ने इस साल अभी तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया है. उम्मीद की जी रही है कि ये स्मार्टफोन Xplay 7 होगा. हालांकि ऐसी अफवाहें भी आ रही है कि कंपनी मिड रेंज के 2 स्मार्टफोन X20 और X20 Plus पर काम कर रही है. इन फोंस के बारे में कई बार खबर लीक हो चुकी है. हाल ही में X20 स्मार्टफोन के 2 पोस्टर ऑनलाइन देखे गए. जिसमें इसका डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S8 की तरह दिखा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

माईड्राइवर पर आए टीज़र के मुताबिक Vivo का फ्लैगशिप फोन X20 होगा. इसका इमेज देखकर पता लगाता है कि ये स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा. और ऊपर-नीचे पतले बेज़ल के साथ सैमसंग गैलेक्सी S8 की तरह इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा.

हालांकि इमेज में कोई होम बटन नहीं दिख रहा है, इससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि Vivo X20 में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा. इसके अलावा पहले आई कुछ अफवाहों के मुताबिक Vivo X20 में एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करेगा. पोस्टर से मिली जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन सफेद और काले रंग में उपलब्ध होगा.

वैसे लेटेस्ट लीक से स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ पता नहीं चलता है. लेकिन पहले उड़ी अफवाहों के मुताबिक Vivo X20 का डिस्प्ले फुल HD 1080 पिक्सल के साथ 5.5 इंच का होगा. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा. कहा जा रहा है कि कंपनी Vivo X20 का दूसरा वेरिएंट X20 Plus भी लॉन्च करेगा. जिसमें 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

सोर्स  इमेज सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo