सस्ता हुआ Vivo का V20 SE मोबाइल फोन, अब 20 हज़ार से भी कम में मिलेगा तगड़े स्पेक्स वाला फोन

सस्ता हुआ Vivo का V20 SE मोबाइल फोन, अब 20 हज़ार से भी कम में मिलेगा तगड़े स्पेक्स वाला फोन
HIGHLIGHTS

विवो के नए फोन की कीमत गिरी

अब Rs 19,990 में मिलेगा Vivo V20 SE

48MP AI ट्रिपल कैमरा से लैस है V20 SE

Vivo V20 SE की कीमत में Rs 1000 की कटौती हो गई है. Vivo V20 SE के लॉन्च के चार महीने बाद फोन की कीमत में कटौती की गई है. स्मार्टफोन को Vivo V20 के निचले वेरिएंट के तौर पर पेश किया गया है. डिवाइस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटआप और वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नौच के साथ उतरा गया है.  Vivo V20 SE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Vivo V20 SE की तुलना Motorola Moto G 5G, Realme X7 5G और Samsung Galaxy M31s से होगी. 

Vivo V20 SE की नई कीमत 

Vivo V20 SE को भारत में अब Rs 19,990 की कीमत में सेल किया जा रहा है. यह नई कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मार्केट्स के लिए हैं. हालांकि, लिखते समय तक अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर डिवाइस की नई कीमतें लाइव नहीं हुई थीं. 

Vivo V20 SE को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था और इसकी कीमत Rs 20,990 रखी गई थी. फोन को एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. 

Vivo V20 SE स्पेक्स 

विवो V20 SE का 32MP फ्रंट कैमरा रात के समय भी अविश्वसनीय रूप से शार्प फोटोज कैप्चर कर सकता है। एचडीआर + मॉर्फो एल्गोरिथ्म अंधेरे स्थानों को ब्राइट करता है और रात में ली गई आपकी तस्वीरों को ज्यादा ब्राइट, स्पष्ट और बैलेंस करने के लिए ओवरएक्सपोजर को कम करता है। स्मार्टफोन में पीछे 48MP AI ट्रिपल कैमरा सेट-अप है, जो वाइब्रेंट डिटेलिंग के साथ सब कुछ कैप्चर करता है। जहां 8MP का सुपर वाइड-एंगल कैमरा 120 डिग्री का पैनोरमिक व्यू देता है, वहीं सुपर मैक्रो लेंस दुनिया को 2.5 सेमी की दुरी से कैद कर सकता है। V20 SE अल्ट्रा-स्टेबल और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान करता है, जो ब्लॉकबस्टर गुणवत्ता और स्पष्टता का दावा करता है।

वीवो V20 SE की मोटाई सिर्फ 7.83mm है और इसका वजन केवल 171 ग्राम है। इसमें 3 डी बॉडी कर्व्स इसे सुंदरता देते हैं, साथ ही हाई पॉलीमर मटेरियल इसे एक स्मूथ और आरामदायक फिनिश देता है, जिससे यह आपके हाथ में आराम से फिट होता है। वीवो V20 SE अमोलेड हेलो डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90.12% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देता है।

V20 SE अपनी 4100mAh बैटरी की बदौलत दिन भर बड़े आराम से आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकता है। यह 33W फ़्लैश चार्ज तकनीक के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में स्मार्टफोन को 0% से 62% तक चार्ज करता है! विवो की 'मेक इन इंडिया’ के लिए प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए नए विवो V20 SE का निर्माण विवो के ग्रेटर नोएडा स्थित फ़ैक्ट्री में किया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo