Vivo V20 Pro और V20 SE को भारत में टीज़ किया जाने लगा है और नई रिपोर्ट के मुताबिक, V20 Pro को दिसम्बर में पेश किया जाएगा। V20 SE को भारत में हाल ही में लॉन्च किया था लेकिन V20 Pro को पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा, Vivo V20 को अक्तूबर में 44MP सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया था।
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V20 Pro के भारतीय लॉन्च को नवम्बर से बढ़ाकर दिसम्बर के लिए पोसपोन कर दिया गया है। इसके अलावा, V20 Pro की कीमत Rs 30,000 के अंदर रहेगी और इसकी तुलना OnePlus Nord से होगी जिसकी कीमत Rs 24,999 से शुरू होती है। फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जो हम नोर्ड में भी देख चुके हैं।
Vivo V20 Pro की कीमत Rs 30,000 के अंदर रह सकती है और V20 की कीमत Rs 27,990 और V20 Pro को Rs 29,990 में पेश किया जा सकता है। V20 Pro को सितंबर में थायलैंड में लॉन्च किया गया था और फोन के स्पेक्स पहले ही सामने हैं।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन को एक 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक AMOLED पैनल है। आपको बता देते है कि फोन में मौजूद नौच पर आपको दो सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। फोन के बैक को कंपनी की ओर से AG Matte Glass से निर्मित किया गया है, जिसमें आपको मैट फिनिश मिल रही है, जो इसे फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बना देती है।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 755G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है, इस फोन को फनटचOS 11 पर लॉन्च किया गया है, जो एंड्राइड 10 पर आधारित है।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 44MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस मोबाइल फोन को आप तीन अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं, यह आपको सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जाज़, और मूनलाइट सोनाटा रंगों में मिलने वाला है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 21 Oct 2020 |
Variant: | 128 GB/8 GB RAM |
Market Status: | Launched |