Vivo का नया नवेला 5G मोबाइल फोन Vivo V21 5G जल्द इंडिया में हो सकता है लॉन्च, इंडियन साइट से मिली जानकारी

Vivo का नया नवेला 5G मोबाइल फोन Vivo V21 5G जल्द इंडिया में हो सकता है लॉन्च, इंडियन साइट से मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

Vivo V21 5G इंडिया में विवो का नया मोबाइल फोन हो सकता है

इंडियन BIS सर्टिफिकेशन पर इस मोबाइल फोन यानी Vivo V21 5G को देखा गया है

हालाँकि इसके पहले इस मोबाइल फोन यानी Vivo V21 5G को इन्डोनेशियाई टेलिकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था

Vivo V21 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है क्योंकि स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। स्मार्टफोन की एक कथित बीआईएस लिस्टिंग टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा सामने आई है। आपको बता देते है कि इसके पहले इस मोबाइल फोन को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। हालांकि स्पेक्स आदि के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उनके अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि Vivo V21 Series की तुलना में यह नया मोबाइल फोन नए फीचर्स, बेहतर कैमरे और अधिक शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ आ सकता है। लेकिन कंपनी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर हम मुकुल शर्मा के ट्विट पर ध्यान दें तो आपको बता देते है कि Vivo V21 5G मॉडल नंबर V2050 से सामने आया है। कथित तौर पर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर जो स्मार्टफोन देखा गया था, उसका मॉडल नंबर भी यही था। अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है सिवाय इसके कि स्मार्टफोन में 5G होगा। इसके अलावा अगर हम इसी की पीढ़ी के Vivo V20 की बात करें तो यह एक 4G हैंडसेट था, और वास्तव में, इस सीरीज में मात्र Vivo V20 प्रो को ही इंडिया में एक 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। 

अगर हम Vivo V20 5G मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 29,990 रखी गई है। Vivo V20 Pro कंपनी की Vivo V20 सीरीज़ में तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। इससे पहले कंपनी Vivo V20 और Vivo V20 SE को उतार चुकी है।

Vivo V20 Pro 5G स्पेक्स

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन को एक 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक AMOLED पैनल है। आपको बता देते है कि फोन में मौजूद नौच पर आपको दो सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। फोन के बैक को कंपनी की ओर से AG Matte Glass से निर्मित किया गया है, जिसमें आपको मैट फिनिश मिल रही है, जो इसे फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बना देती है। 

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 755G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है, इस फोन को फनटचOS 11 पर लॉन्च किया गया है, जो एंड्राइड 10 पर आधारित है। 

Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 44MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo