11 जून को Vivo T4 Ultra इंडिया में देगा दस्तक, अल्ट्रा-स्लिम AMOLED डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री, कीमत भी हुई लीक

HIGHLIGHTS

11 जून को विवो भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

फ्लिपकार्ट पर इसकी एक माइक्रोसाइट उपलब्ध है।

विवो टी4 अल्ट्रा में डायमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट होगा।

11 जून को Vivo T4 Ultra इंडिया में देगा दस्तक, अल्ट्रा-स्लिम AMOLED डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री, कीमत भी हुई लीक

बुधवार, 11 जून को विवो भारतीय बाजार में अपने नए Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। फ्लिपकार्ट पर इसकी एक माइक्रोसाइट उपलब्ध है जिससे अब तक केवल इसके रियर डिजाइन और कुछ स्पेक्स का खुलासा हुआ था। लेकिन अब, अपडेटेड पेज में इस स्मार्टफोन का फ्रन्ट डिजाइन भी सामने आया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo T4 Ultra की डिस्प्ले डिटेल्स कन्फर्म

विवो ने पुष्टि कर दी है कि विवो टी4 अल्ट्रा में एक क्वाड-कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन होगी जो 1.5K रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। ब्रांड का दावा है कि यह स्क्रीन 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इस हैंडसेट की मोबाइल केवल 7.43mm और वज़न 192 ग्राम होगा।

विवो यह खुलासा पहले ही कर चुकी है कि विवो टी4 अल्ट्रा में डायमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट होगा। इसके अलावा, कंपनी द्वारा अभी इस डिवाइस की रैम, स्टोरेज, बैटरी साइज़ और चार्जिंग क्षमताओं का खुलासा करना बाकी है।

यह भी पढ़ें: 2 हजार रुपए के अंदर UPI पेमेंट वाले फोन, नोकिया-मोटोरोला लिस्ट में, यहां मिल रहे और भी सस्ते

टी4 अल्ट्रा के रियर कैमरा सेटअप में एक Sony IMX921 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है। इसे एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट वाले एक Sony IMX882 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा का साथ दिया गया है। उम्मीद है कि यह डिवाइस 100x डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा।

यह फोन दो शेड्स, जैसे ब्लैक और फीनिक्स गोल्ड में आएगा। जहां तक बात है कीमत की, तो संभावित तौर पर इस डिवाइस की कीमत लगभग 35,000 रुपए होगी और इसे फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा।

रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिला है कि Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन Vivo S20 Pro पर आधारित होगा, जो पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ था। आपको याद दिला दें कि S20 Pro में 6.67-इंच AMOLED 1.5K 120Hz स्क्रीन, डायमेंसिटी 9300 प्लस चिप, 16GB तक LPDDR5x रैम, 512GB UFS 3.1 स्टोरेज और 90W चार्जिंग के साथ एक 5500mAh की बैटरी है। इस डिवाइस में 50MP फ्रन्ट कैमरा और 50MP OIS मेन + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP 3x पेरिस्कोप OIS ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के असली कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर, झिंझोड़ कर रख देगी ये 7.2 रेटिंग वाली फिल्म, इस ओटीटी पर मौजूद

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo