Vivo NEX 3 5G VS Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G: जानिये किस डिवाइस में कितना दम

Vivo NEX 3 5G VS Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G: जानिये किस डिवाइस में कितना दम
HIGHLIGHTS

गैलेक्सी नोट 10 प्लस में आपको S-Pen का सपोर्ट मिलता है

दोनों ही फोंस में बड़ी बैटरी और बढ़िया डिस्प्ले मौजूद है

Vivo की ओर से आखिरकार उसकी अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन यानी NEX सीरीज के एक नए और लेटेस्ट मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को Vivo NEX 3 के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को चीन के शंघाई में हुए एक इवेंट के दौरान 16 सितम्बर को लौन्च्ब किया जा चुका है। इस मोबाइल फोन में आपको 5G सपोर्ट मिल रही है। हालाँकि एक अन्य मॉडल 4G को भी सपोर्ट करता है। आज हम इस मोबाइल फोन के साथ Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G मोबाइल फोन की तुलना करने वाले हैं. इसके बाद आपको अपने आप ही पता चल जाने वाला है कि आखिर यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।

 Vivo NEX 3 5G VS Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Galaxy Note 10 के कई स्पेक्स और फीचर्स Galaxy Note 10+ से काफी मिलते हैं। दोनों ही फ़ोन्स में आपको S Pen support के साथ One UI आधारित एंड्राइड पाई पैर रन करते हैं। Galaxy Note 10+ में आपको 6.8-inch QHD+ (1440×3040 pixels) Infinity-O डिस्प्ले मिलती है है। साथ ही इसमें आपको 12GB RAM और दो ऑप्शंस मिलते हैं जिनमें 256GB और 512GB और microSD card सपोर्ट भी 1TB तक दिया गया है।

ऑप्टिक्स के तहत Galaxy Note 10+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप Galaxy Note 10 की तरह ही है। साथ ही इसमें आपको एक DepthVision Camera, मिलता है। डिवाइस में 4,300mAh बैटरी मिलती है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हालाँकि अगर हम Vivo NEX 3 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे क्वालकॉम की 800 सीरीज के लेटेस्ट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी सुपर फ़्लैशचार्ज 44W सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। 

फोन को 8GB, 128GB, और 8GB, 256GB मॉडल में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको NFC सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 6.89-इंच की pOLED स्क्रीन मिल रही है। इसमें आपको 99.6 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी, एक 13MP का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। अभी तक फोन की Vivo NEX 3 की कीमत से पर्दा नहीं उठा है।

Vivo NEX 3 5G VS Samsung Galaxy Note 10 Plus 5G: कीमत 

सैमसंग के इन लेटेस्ट फ़ोन्स की भारत में कीमत कुछ इस प्रकार है। गैलेक्सी नोट 10 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है। वहीँ भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है जिसमें यूज़र्स को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। इसके साथ ही 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि अभी तक Vivo NEX 3 5G की कीमत से पर्दा नहीं उठा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo