Vivo Y53i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Rs 7,990 की कीमत में ऐसे हैं इसके स्पेक्स

Vivo Y53i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Rs 7,990 की कीमत में ऐसे हैं इसके स्पेक्स
HIGHLIGHTS

महेश टेलिकॉम की ओर से Vivo Y53i डिवाइस के लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई है।

विवो ने भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन बजट श्रेणी में लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Vivo Y53i के नाम से लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y53 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है, इस डिवाइस की कीमत भारत में Rs 7,990 है। इस कीमत में इस स्मार्टफोन की सीधी भीडंत Xiaomi Redmi 5 और Tenor E से होने वाली है। 

हालाँकि स्पेक्स को देखते हुए इस डिवाइस को Xiaomi Redmi 5A और Tenor D का भी प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है। फोन को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया गया है जो इस समय दो साल पुराना OS कहा जा सकता है। 

फोन को एक 5-इंच की 540×960 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट भी मौजूद है, फोन को 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। 

अगर फोन में मौजूद कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि डिवाइस में आपको एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। 

इस फोन के लॉन्च के बारे में मुंबई बेस्ड महेश टेलिकॉम की ओर से ट्विट करके जानकारी दी गई है। फोन में एक 2500mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, इसके अलावा इसमें 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दी गई है, साथ ही फोन में आपको एक माइक्रोUSB port भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में तो जानकारी सामने आई है लेकिन इसकी उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo