Vivo iQOO Neo का नया वैरिएंट स्नैपड्रैगन 855+ के साथ दिखा

Vivo iQOO Neo का नया वैरिएंट स्नैपड्रैगन 855+ के साथ दिखा
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 855+ द्वारा होगा संचालित

V1936AL मॉडल नंबर के साथ आया नज़र

Vivo ने गेमिंग स्मार्टफोंस के लिए अपनी नई iQOO सीरीज़ से सबको अचंभित किया था। Vivo iQOO Neo 855 लेटेस्ट मॉडल है लेकिन जल्द ही डिवाइस का नया वैरिएंट भी लॉन्च किये जा सकता है। हाल ही में बेंचमार्किंग साइट के डाटाबेस में V1936AL मॉडल नंबर के साथ नए वैरिएंट को देखा गया है।

Vivo iQOO Neo मॉडल को V1936A/V1936T मॉडल नंबर्स के साथ कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था। ओरिजिनल मॉडल को स्नैपड्रैगन और अगले को 855 के साथ लॉन्च किया गया था। अब नए वर्जन को Snapdragon 855+ चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है।

Vivo V1936AL को पहले TENAA पर भी देखा जा चुका है और सर्टिफिकेशन साइट से पता चलता है कि डिवाइस में iQOO Neo 855 से अलग डिज़ाइन देखने को नहीं मिलेगा।

iQOO Neo 855 को अक्तूबर में 1998 yuan ($283) की कीमत में लॉन्च किया गया था। चीन में डिवाइस का  Vivo iQOO Neo 855 ‘Flying Horse of Gansu’ edition भी मौजूद है और उम्मीद की जा रही है कि Snapdragon 855+ वर्जन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और साथ ही यूज़र्स को 512GB स्टोरेज विकल्प भी मिल सकता है।

स्पेक्स की बात करें तो iQOO Neo में आपको 6.38-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल के साथ मिलती है। इस डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को Snapdragon 845 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। आपको इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। गेम लवर्स के लिए 4D Game Shock 2.0 टेक्नोलॉजी भी इसमें दी गई है, जो गेमिंग के समय आपको वाइब्रेशन के जरिए बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस देती है। इसके अलावा इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Via

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo