चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी यूएमआई ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन हमर के साथ कदम रखा है. कहा जाता है कि चीन में यह कंपनी श्याओमी को कड़ी टक्कर देती है और अब यह भारत में भी श्याओमी को टक्कर देने आ पहुंची है.
चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी यूएमआई मोबाइल्स, जिसे हम चीन में श्याओमी की प्रतिद्वंदी मानते हैं ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन हमर के साथ दस्तक दे दी है. यूएमआई भारत में अपना स्मार्टफ़ोन हमर लेकर उतरी हैं जिसकी कीमत Rs. 10,999 रखी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
कम्पनी का कहना है कि इस कीमत में मिलने वाला यह सबसे मज़बूत और टिकाऊ स्मार्टफ़ोन है जिसे बाहर किसी देश में फ्लिप्कार्ट पर एक थर्ड पार्टी रिटेलर के माध्यम से बेचा जा रहा है. इसका फ्रेम भी काफी मज़बूत है, कंपनी तो ऐसा ही कुछ कह रही है. बता दें कि ई-कॉमर्स साईट का कहना है कि यह स्मार्टफ़ोन 4G से लैस होने के साथ साथ आपको ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी के साथ भी मिल रहा है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz मीडियाटेक क्वाड-कोर 64-बिट का प्रोसेसर भी है. जो कम्पनी के अनुसार बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ बैटरी की खपत को भी कम करता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम, 16GB की इंटरनल मेमोरी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 2250mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. जो कम्पनी के अनुसार 9 घंटे की 4G इन्टरनेट ब्राउज़िंग, 11 घंटे का विडियो प्लेबैक, 28 घंटे का 2G कॉल टाइम और 42 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा और 3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट पर चलता है जिसे जल्द ही लोलीपॉप से अपग्रेड कर दिया जाएगा.