ये हैं इंडिया के मार्किट में 64MP कैमरा के साथ आने वाले सबसे तगड़े फोन, इन लाखों के फोंस को भी दे सकते हैं मात…

ये हैं इंडिया के मार्किट में 64MP कैमरा के साथ आने वाले सबसे तगड़े फोन, इन लाखों के फोंस को भी दे सकते हैं मात…
HIGHLIGHTS

आज हम आपको 64MP कैमरा के साथ आने वाले कुछ दमदार कैमरा फोंस के बारे में बताने वाले हैं!

इन फोंस में मात्र बेहतर कैमरा ही नहीं बल्कि इन्हें एक संपूर्ण परफ़ॉर्मर भी कहा जा सकता है

हम आपको यहाँ 64MP कैमरा के साथ आने वाले कुछ बेस्ट फोंस की लिस्ट दिखाने वाले हैं

अगर आपका बजट कम तो नहीं लेकिन मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप तक है, और आप इन श्रेणी में कोई अच्छा कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप सही जगह पर हैं! हालाँकि अब ऐसा नहीं है कि आपको एक अच्छा कैमरा फोन बाजार में मिलने वाला नहीं है। बाजार में ऐसे एंड्राइड स्मार्टफोंस की एक बड़ी फेहरिस्त है जो बढ़िया कैमरा के साथ आते हैं। कैमरा, पिछले कुछ समय में एक स्मार्टफोन के एक जरुर फीचर के तौर पर उभरा है, स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नया आयाम देने के लिए कंपनियों ने काफी मेहनत भी की है। इसके बाद आज हमारे पास यानी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोंस हैं जो आपको अपने कैमरा के दम पर हैरान कर सकते हैं। हालाँकि मेरी राय में किसी भी फोन के कैमरा में ज्यादा पिक्सेल वाला कैमरा होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर आपके फोन में सैमसंग का या सोनी का सेंसर हो या किसी अन्य जानें मानें लेंस को आपके फोन में रखा गया हो तो आपके कैमरा में बड़े बदलाव देखें जा सकते हैं, जैसे नोकिया के फोंस में अन्य कई कंपनियों के साथ ही Zeiss के लेंस इस्तेमाल हो रहे हैं, इसके अलावा ISOCELL के भी लेंस इस्तेमाल में आ रहे हैं। 

हालाँकि अगर आप किसी भी प्रकार से कीमत आदि को न देखकर एक 64MP कैमरा स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। यूँ तो बाजार में 108MP कैमरा वाला फोन भी मौजूद है, लेकिन अगर हम बहुत की बात करें तो 48MP और 64MP कैमरा के साथ कई मोबाइल फोंस भारतीय मोबाइल फोन बाजार में पहले से ही मौजूद हैं। हालाँकि आज हम सबके बारे में चर्चा न करते हुए आपको मात्र 64MP कैमरा के साथ आने वाले फोंस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपनी जेब के अनुसार बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन बेस्ट एंड्राइड और 64MP कैमरा स्मार्टफोंस के बारे में…

Vivo V20

Vivo V20 में 6.44 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।  

कैमरा की बात करें तो Vivo V20 में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेन्सर है। ivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।

Realme 7 Pro

Realme 7 Pro में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह सुपर AMOLED पैनल है जिसके टॉप पर एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को रखा जाएगा। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन की मोटाई 8.7 मिलीमीटर है और इसका वज़न 182 ग्राम है। Realme 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसे 6GB/8GB LPDDR4x रैम और इसे 128GB/256GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन रियलमी UI पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है।

कैमरा की बात करें तो Realme 7 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगले कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और EIS सपोर्ट के साथ 120FPS पर फुल HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Realme 7 Pro में 4,500mAh बैटरी दी गई है जिसे 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है। रियलमी का दावा है कि फोन 34 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की DotDisplay मिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। डिवाइस को औरा डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन को ट्रिपल कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। Redmi Note 9 Pro Max में दिया गया क्वाड कैमरा 64MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP के मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 32MP का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में AI पोर्ट्रेट मोड को जगह दी गई है।

फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G द्वारा संचालित किया गया है। Note 9 Pro Max में 6GB/8GB रैम के अलावा 128GB तक का UFS 2.1 स्टोरेज मिलने वाला है। फोन के स्टोरेज को बढाने के लिए 2+1 स्लॉट्स दिए गए हैं और स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो नए फोन में 5020mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। इस वैरिएंट के साथ 33W फ़ास्ट चार्जर भी मिल रहा है जो डिवाइस को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।

Realme 7

Realme 7 में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसे 90Hz हाई रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन में AMOLED के बजाए LCD स्क्रीन दी गई है लेकिन यह हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme 7 की मोटाई 9.4 मिलीमिटर है और इसका वज़न 196.5 ग्राम है। फोन स्प्लेशप्रुफ है और इसे सिलिकॉन सीलिंग दी गई है जो इसे पानी से डैमेज होने से बचाएगी। डिवाइस में दिया गया पॉवर बटन फिंगरप्रिंट रीडर का भी काम करता है। Realme 7 मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU है जो Mali-G76 GPU के साथ मिलकर काम करता है। फोन में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्प मिल रहे हैं और फोन Realme UI पर काम करता है।

Realme 7 में भी Realme 7 Pro की तरह कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.0 है। Realme 7 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme का दावा है कि 65 मिनट में डिवाइस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस के बॉक्स में 30W डार्ट चार्ज एडाप्टर साथ दिया गया है।

Xiaomi Poco X3

POCO X3 स्मार्टफोन को एक 6.67-इंच की FHD+ 1080×2340 पिक्सल वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में मौजूद डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है, साथ ही फोन में आपको HDR10 सर्टिफिकेशन भी मिल रही है, फोन में आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। POCO X3 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फ़ोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा POCO X3 में आपक एड्रेनो 618 GPU दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम मिल रही है। आपको बता देते है कि POCO X3 स्मार्टफोन को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में मौजूद रैम एक LPDDR4X रैम है। 

अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि POCO X3 स्मार्टफोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। POCO X3 मोबाइल फोन के कैमरा में आपको 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, यह सेंसर f/1.73 लेंस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का सेंसर मिल रहा है, यह एक 119-डिग्री वाइड-एंगल लेंस है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पैनल पर आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यह एक f/2.2 लेंस है। इस कैमरा को डिस्प्ले पर मौजूद होल-पंच कट आउट पर रखा गया है।

Samsung Galaxy M31

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy M31 में 6.4 इंच की फुल HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। हैंडसेट ओक्टा-कोर Exynos 9611 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Mali-G72MP3 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB LPDDR4x RAM दी गई है जबकि 64GB / 128GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है और इसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्राइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। फोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आया है जिसे माइक्रो SD स्लॉट दिया गया है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Galaxy M31 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 64MP का रियर कैमरा दिया गया है जो कि Samsung GW1 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, दूसरा 8MP 123° अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.2 है, वहीं तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर (f/2.2) है और चौथा 5MP मैक्रो सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।

OPPO Reno3 Pro

यह डिवाइस 8GB रैम के साथ-साथ 128GB / 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, फोन में आपको एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। यह Google के एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के अपने ColorOS 7 स्किन के साथ चलाता है। यह सब अपनी 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक के लिए समर्थन के साथ 4,025mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है।

कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 13MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर है। रियर कैमरा 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। सामने की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 44MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित पिल-शेप कट-आउट में स्थित है।

Motorola One Fusion+

Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि नौच-लेस डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन स्नैपड्रैगन 730G SoC द्वारा संचालित है जिसे Adreno 618 GPU के साथ पेयर किया गया है और साथ ही डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola One Fusion+ में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जो कि लेफ्ट कोर्नर पर वर्टिकली लगाया गया है। सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर मिलने वाले पॉप-अप कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है।

Xiaomi Poco X2

POCO X2 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल मिल रहा है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है। 

Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

Redmi Note 8 Pro को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

Realme 6

Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है, वहीं Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

निचले वर्जन के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है। बात करें Realme 6 Pro की तो डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा Samsung GW1 sensor, लॉन्ग फोकस के लिए 12MP सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP के लिए मैक्रो सेंसर मिल रहा है। कैमरा सेटअप को 20X Hybrid ज़ूम सपोर्ट दिया गया है और साथ ही फोन में नाईटस्केप 3.0 सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

Realme X3 SuperZoom

Realme X3 SuperZoom और रेगुलर Realme X3 में अधिक अंतर नहीं है। हालांकि, कैमरा की ज़ूम क्षमताओं में अंतर देखा जा सकता है। Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्नैपड्रैगन 855+ द्वारा संचालित है। यह थोड़ा अजीब है कि नए स्मार्टफोंस को पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ उतारा गया है। Snapdragon 855+ प्रॉसेसर 7nm मैनुफेक्चुरिंग प्रोसैस पर तैयार चिपसेट है और इसे Adreno 640 GPU के साथ पेयर किया गया है जो OnePlus 7T, Asus ROG Phone II आदि को टक्कर देगा।

दोनों फोंस LPDDR4X रैम और UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आए हैं। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है। डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Realme X3 Android 10 पर आधारित नए RealmeUI पर काम करता है और इसे डॉल्बी एटमोस ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।  जहां तक कैमरा की बात है फोन में एक 64MP Samsung GW-1 सेन्सर है, दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 32MP का Sony IMX616 सेन्सर है और दूसरा Sony IMX 471 का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर है।

Realme 6 Pro

Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है, वहीं Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

निचले वर्जन के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है। बात करें Realme 6 Pro की तो डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा Samsung GW1 sensor, लॉन्ग फोकस के लिए 12MP सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP के लिए मैक्रो सेंसर मिल रहा है। कैमरा सेटअप को 20X Hybrid ज़ूम सपोर्ट दिया गया है और साथ ही फोन में नाईटस्केप 3.0 सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo