15 हजार रुपए सस्ता हो गया 50MP सेल्फी कैमरा, 5600mAh बैटरी, IP69 रेटिंग वाला फोन, चेक करें डील
जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स कई प्रोडक्ट्स पर अपने सबसे आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 (दिवाली एडिशन) इस समय लाइव है और इस दौरान मिलने वाली कई शानदार डील्स में से एक है Oppo Reno 13 का भारी डिस्काउंट, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल सही हो सकता है.
SurveyOppo Reno 13 पर बंपर डिस्काउंट
इस साल की शुरुआत में 37,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ Oppo Reno 13, अब अमेज़न की फेस्टिव सेल के दौरान मात्र 23,999 रुपए में उपलब्ध है. यानी कि फोन की असली कीमत से सीधे 14,000 रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा, अगर आपके पास एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट भी मिल रही है. इस तरह, इसकी इफेक्टिव कीमत घटकर 22,999 रुपए रह जाती है. कुल मिलाकर ग्राहक को 15,000 रुपए तक की बचत हो सकती है, जो इसे इस फेस्टिव सीज़न की सबसे शानदार डील्स में से एक बनाती है.
Oppo Reno 13 खरीदने के लिए क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: महंगे स्मार्टफोन जैसे फीचर्स लेकर 6 साल बाद लौट रहा Nokia का ये रग्ड कीपैड फोन, पानी में भी नहीं होगा खराब?
Oppo Reno 13 के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो रेनो 13 में 6.59-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रेज़ोल्यूशन, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. यह फोन 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है, जो एक क्लियर और स्मूद यूज़र एक्सपीरियंस प्रदान करता है. पावर के मामले में इसमें 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से भी यह फोन काफी मजबूत है. इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी दोनों से बेहतर सुरक्षा देता है.
कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें: iPhone जैसे लुक एंड फील वाला OnePlus का ये फोन हुआ बेहद सस्ता, देखें कहाँ लगी है दिवाली सेल
नोट: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक्स दिए गए हैं!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile