पंच-होल डिस्प्ले वाला Tecno Camon 12 Air हुआ लॉन्च, Rs 9,999 है प्राइस

पंच-होल डिस्प्ले वाला Tecno Camon 12 Air हुआ लॉन्च, Rs 9,999 है प्राइस
HIGHLIGHTS

Tecno Camon 12 Air भारत में हुआ लॉन्च

कीमत है Rs 9,999

Tecno ने भारत में नया smartphone Camon 12 Air लॉन्च कर दिया है। Tecno Camon 12 Air का ख़ास फीचर इसमें मौजूद पंच-होल डिस्प्ले है क्योंकि यह एक बजट सेगमेंट में आने वाला फोन है जो इस तरह की डिस्प्ले ऑफर कर रहा है। इस डिस्प्ले को कम्पनी ने डॉट-इन-डिस्प्ले नाम दिया है। ऑफलाइन सेगमेंट में इस तरह की डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक अच्छा फीचर है। Tecno Camon 12 Air को कम्पनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो P22 SoC, 4GB रैम और 4,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है।

Tecno Camon 12 Air Price in India

Tecno Camon 12 Air भारत में Rs 9,999 की कीमत में आया है और इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है। फोन को कम्पनी ने बे ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर में launch किया है।

Tecno Camon 12 Air Specifications

डुअल-सिम Tecno Camon 12 Air एंड्राइड 10 पर आधारित HiOS 5.5 पर काम करता है और फोन में 6.55 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। नया mobile phone ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

Tecno Camon 12 Air ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है और फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है, तथा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है जो कि 2.5cm के मैक्रो शॉट्स ले सकता है तथा तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। Tecno ने कैमरा सेटअप के साथ एक क्वैड-LED मोड्यूल को भी जोड़ा है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है, यह कैमरा 81 डिग्री वाइड एंगल शॉट्स ले सकता है।

Tecno Camon 12 Air में 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है जिससे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बाधा सकते हैं। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए phone में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, और GPS/ A-GPS मिल रहा है। डिवाइस के बैक पर एंटी-ऑइल फिंगरप्रिंट सेंसर भी रखा गया है जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह डिवाइस 0.27 सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकते है और फोन में फेस अनलॉक फीचर को भी शामिल किया गया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo