सिर्फ Rs. 3,999 में भारत में लॉन्च हुआ डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन

HIGHLIGHTS

एक कैमरा 8MP का और दूसरा 2MP का है. फ़ोन में सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है. दोनों कैमरों के साथ LED फ़्लैश मौजूद है.

सिर्फ Rs. 3,999 में भारत में लॉन्च हुआ डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन

Swipe Elite Dual में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसे सिर्फ Rs. 3,999 की कीमत में भारत में लॉन्च किया गया है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज से ख़रीदा जा सकता है. यह ब्लैक, गोल्ड और स्लिवर रंग में उपलब्ध है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

इसके साथ ही इस फ़ोन के साथ रिलायंस जियो का 'जियो फुटबॉल ऑफर' भी मिल रहा है, जिसके तहत यूजर को Rs. 2200 का लाभ मिलता है.

अगर इस फ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 1.3GHzक्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर भी दिया गया है. यह 1GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये भी बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

अगर इस फ़ोन में मौजूद कैमरा पर नज़र डालें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. एक कैमरा 8MP का और दूसरा 2MP का है. फ़ोन में सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है. दोनों कैमरों के साथ LED फ़्लैश मौजूद है.

इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें एक माइक्रो-USB और 3.5mm  ऑडियो जैक भी दिया गया है.

अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo