HIGHLIGHTS
Sony Xperia XZ Premium की कीमत Rs. 59,990 है.
Sony Xperia XZ Premium को भारत में पिछले हफ्ते पेश किया गया था. अब यह स्मार्टफ़ोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह पहने फ़ोन है जिसमें 4K HDR डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह पहला फ़ोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी मौजूद है. इसकी कीमत Rs. 59,990 है.
SurveySony Xperia XZ Premium में 19 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जो सुपर स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच 4K HDR Triluminous डिस्प्ले मौजूद है.
इसके अलावा यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है. इस डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा मौजूद है. इस डिवाइस में 3230mAh बैटरी मौजूद है.