12GB रैम और Snapdragon 8 Elite के साथ जल्द आ रहा Sony Xperia, देखें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

12GB रैम और Snapdragon 8 Elite के साथ जल्द आ रहा Sony Xperia, देखें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Sony Xperia लवर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही नया फोन लॉन्च करने वाली है. Sony Xperia 1 VII की चर्चा टेक वर्ल्ड में जोरों पर है. यह Sony Xperia 1 VI का सक्सेसर माना जा रहा है. हाल ही में यह Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट हुआ है. इससे न सिर्फ इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं, बल्कि इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12GB RAM के साथ आएगा. साथ ही Android 15 पर रन करेगा. खास बात है कि Taiwan की National Communications Commission (NCC) वेबसाइट पर भी इस फोन की लिस्टिंग देखी गई है. क्या Sony Xperia 1 VII गर्मियों में धमाल मचाने को तैयार है?

Geekbench पर Sony XQ-FS54 मॉडल नंबर वाला एक फोन स्पॉट हुआ है. हालांकि, इसको यूरोपियन वैरिएंट माना जा रहा है. इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसमें ARM v8 आर्किटेक्चर के साथ दो कोर्स 4.32GHz और छह कोर्स 3.53GHz पर क्लॉक करते हैं. ये स्पेसिफिकेशन्स Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिपसेट की ओर इशारा करते हैं.

यह Sony का पहला फोन होगा जो इस फ्लैगशिप चिप को यूज करेगा. Adreno 830 GPU के साथ ये चिप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स को सुपर स्मूथली हैंडल करेगा. Geekbench लिस्टिंग में 10.90GB RAM दिखा है, जो राउंड ऑफ करके 12GB मानी जा रही है. फोन Android 15 पर रन करता है और इसका मदरबोर्ड कोडनेम “sun” है.

परफॉर्मेंस की बात करें, तो Sony Xperia 1 VII ने Geekbench 6.4.0 टेस्ट में सिंगल-कोर स्कोर 2,967 और मल्टी-कोर स्कोर 9,017 हासिल किया. ये स्कोर्स Snapdragon 8 Elite की ताकत दिखाते हैं, जो Xiaomi Poco F7 Ultra जैसे फोन्स को पीछे छोड़ देता है, मगर OnePlus 13 या Galaxy S25 Ultra से थोड़ा पीछे है. फिर भी, ये स्कोर्स बताते हैं कि Sony का ये फ्लैगशिप पावर के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

Sony Xperia 1 VII के संभावित स्पेसिफिकेशन्स?

लीक्स और रेंडर्स के मुताबिक, Sony Xperia 1 VII में 6.5-इंच OLED डिस्प्ले होगा, जो Xperia 1 VI जैसा ही रहेगा. यह 4K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले के टॉप और बॉटम पर चंकी बेज़ल्स रहेंगे, जो Sony की सिग्नेचर स्टाइल है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48MP मेन सेंसर (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (70-200mm ज़ूम) शामिल हो सकता है. सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फोन का साइज़ 161.9 x 74.5 x 8.5mm हो सकता है, जो Xperia 1 VI से थोड़ा छोटा, चौड़ा, और मोटा है. इसमें पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर, और एक डेडिकेटेड कैमरा शटर बटन होगा. डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, 3.5mm हेडफोन जैक, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम बनाएंगे. बैटरी 5,000mAh (मिनिमम 4,850mAh) होगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है.

लॉन्च डेट साफ नहीं

Sony ने अभी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, मगर Xperia 1 VI मई 2024 में लॉन्च हुआ था. Geekbench और NCC लिस्टिंग्स को देखकर लगता है कि मई 2025 (शायद 15 मई) लॉन्च का सबसे मजबूत टाइमलाइन है. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत $1,399 (लगभग 1,17,000 रुपये) से शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo