Sony Xperia 1 में मिलेगा Zeiss कैमरा सेटअप, 1 जून को होगा लॉन्च

Sony Xperia 1 में मिलेगा Zeiss कैमरा सेटअप, 1 जून को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Zeiss और सैमसंग का कैमरा सेटअप होगा मौजूद

1 जून को होगा लॉन्च

ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा फोन में

Sony और Zeiss कई बार साथ मिलकर काम कर चुके हैं और अब ख़बरें आ रही हैं कि कम्पनियां मिलकर नए Xperia 1 स्मार्टफोन के लिए इम्प्रूव्ड कैमरा पर काम कर रहे हैं। वैसे तो कई स्मार्टफोंस में हमें सोनी का कैमरा सेटअप मिलता है लेकिन इस स्मार्टफोन के लिए Sony एक अन्य कम्पनी के साथ मिलकर कैमरा मोड्यूल पर काम कर रहा है। चीनी वेबसाइट ने डिवाइस के ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर्स में Zeiss MILVUS लेन्सेज़ को पाया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी डिवाइस में दो Zeiss लेंस का उपयोग करेग जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा और दूसरा 12 मेगापिक्सल का 16mm अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा और इसका अपर्चर f/1.6 होगा। तीसरा कैमरा सैमसंग का होगा जो 12 मेगापिक्सल का लेंस होगा।

Samsung और Zeiss पहले भी सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के अल्फा मिररलेस सीरीज़ कैमरा के लिए काम कर चुके हैं। हालांकि, स्मार्टफोन के लिए यह साझेदारी पहली बार की जा रही है।

Sony Xperia 1 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में पेश किया गया था। स्मार्टफोन में दुनिया की पहली 4K 6.5 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 3840 x 1644 पिक्सल है और यह प्रति इंच 643 पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। Xperia 1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 Soc से लैस है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा मोड्यूल के साथ फ्रंट पैनल पर एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Sony 1 जून को Xperia 1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है जो एंड्राइड Q के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को 1000 EUR (~ $1119 and 7628 Yuan) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

वाया

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo