सोनी एक्सपीरिया XZ स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नॉगट का अपडेट

सोनी एक्सपीरिया XZ स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नॉगट का अपडेट
HIGHLIGHTS

इस रोलआउट को सभी एक्सपीरिया XZ यूनिट्स को मिलने में थोड़ा टाइम मिलेगा.

सोनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपने स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया X के लिए एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट जारी किया था. अब कंपनी ने एक्सपीरिया XZ के लिए भी यह अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के आने के बाद एक्सपीरिया XZ स्मार्टफ़ोन और भी खास हो जायेगा. हालाँकि इस अपडेट को सभी एक्सपीरिया XZ यूनिट्स तक को मिलने में थोड़ा टाइम लगेगा. अगर आपके एक्सपीरिया XZ को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जा कर खुद भी इस अपडेट के बारे में जान सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फ़ोन 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU और 3GB की रैम से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फोन के सिंगल सिम वेरियंट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. दोनों वेरियंट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. साथ ही इसमें 2900mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

इस स्मार्टफोन के कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4G LTE नेटवर्क से लैस है. इसमें GPS, वाई-फाई, USB टाइप C पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 मौजूद है. इसका वजन 161 ग्राम है.

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo