Skype पर अब 10 भाषाओं के लिए ट्रांसलेशन सपोर्ट उपलब्ध

HIGHLIGHTS

Skype से अब दसवीं भाषा के तौर पर जापानी भाषा जुड़ गई है.

Skype पर अब 10 भाषाओं के लिए ट्रांसलेशन सपोर्ट उपलब्ध

Microsoft की वीडियो और वॉइस कॉलिंग सर्विस Skype में हाल ही में कई बदलाव हुए हैं. Microsoft ने हाल ही में Skype के ट्रांसलेशन सपोर्ट में एक नई भाषा जोड़ी. Skype से अब दसवीं भाषा के तौर पर जापानी भाषा जुड़ गई है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जापानी के अलावा Skype पर इंग्लिश, स्पैनिश, फ्रेंच, ब्राजीलियन, अरबी, रशियन , चाइनीज, इटालियन भाषाओं के लिए ट्रांसलेशन सपोर्ट मौजूद है.  Skype ने अपने ब्लॉग के जरिए कहा कि जापानी भाषा मूल रूप से अंग्रेजी भाषी लोगों के लिए काफी कठिन मानी जाती है. 

हमें इस बात की खुशी है कि हमने आखिरकार जापानी भाषा को Skype से जोड़ने में कामयाब रहे हैं. Skype की ओर से कहा गया है यह एक चुनौतीपूर्ण काम था. ब्लॉग में आगे कहा गया कि जापान में टूरिज्म और और व्यवसाय के नजरिए से बहुत संभावनाएं हैं. 

आप को बता दें Microsoft की वीडियो और वॉइस कॉलिंग सर्विस Skype में अब कुल 10 भाषाओं के लिए ट्रांसलेशन सपोर्ट मौजूद है. यह ट्रांसलेशन सर्विस अभी सिर्फ डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध है. मोबाइल के लिए यह सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo