Samsung ने दिखाया 45W फ़ास्ट चार्जिंग डेमो, आगामी फ्लैगशिप में कर सकता है एंट्री

HIGHLIGHTS

Samsung ने पेश किया 45W फ़ास्ट चार्जिंग डेमो

Galaxy Note 10+ में मिल सकती है 45W फ़ास्ट चार्जिंग

Samsung ने दिखाया 45W फ़ास्ट चार्जिंग डेमो, आगामी फ्लैगशिप में कर सकता है एंट्री

Samsung अगले महीने Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ फोंस को लॉन्च करने वाला है। CNET के मुताबिक, कोरिया की कम्पनी 7 अगस्त को अपने नए फ्लैगशिप फोंस को न्यू यॉर्क में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Note 10 को पिछले साल के मॉडल्स की तुलने में अधिक बदलाव के साथ लाया जाएगा। इस नई सीरीज़ में Galaxy S10 सीरीज़ में देखी गई इनफिनिटी-O डिस्प्ले डिज़ाइन को जोड़ा जाएगा। डिवाइस को 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लाया जा सकता है जो कि सैमसंग के किसी भी फोन में सबसे फ़ास्ट तकनीक होगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy Note 10 के लिए आने वाली 45W फ़ास्ट चार्जिंग अभी अफवाहों में ही थी लेकिन अब कम्पनी ने पहली बार इसे साबित किया है। MWC 2019 Shanghai में सैमसंग ने अपने 45W फ़ास्ट चार्ज USB PD डिज़ाइन को दिखाया है। यह वायर्ड चार्जिंग हुवावे के 40W टेक से बेहतर हो सकती है जिसे हमने Mate 20 Pro और P30 Pro में देखा था। हालांकि, यह ओप्पो की 50W Super VOOC फ़ास्ट चार्ज से धीमी ही होगी। Galaxy S10 5G को 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है जो USB पॉवर डिलीवरी 3.0 सपोर्ट करती है।

अगर हम हुवावे के P30 Pro डिवाइस की बात करें तो डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और यह लम्बे समय तक तो चलती ही है साथ ही तेज़ी से चार्ज भी होती है। Galaxy S10+ में 4,100mAh की बैटरी दी गई है लेकिन इसमें 15W फ़ास्ट चार्जर ही मिलता है। 

Weibo पर एक डिजिटल ब्लॉगर ने सबसे पहले सैमसंग की 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का खुलासा किया था। MyDrivers ने पोस्ट को स्पॉट किया और इसमें IC और पॉवर कण्ट्रोलर चिप्स का डिज़ाइन देखा गया। Samsung ने दो USB टाइप-C पॉवर कण्ट्रोलर चिप्स रिलीज़ किए हैं। ये चिप्स SE8A और MM101 मॉडल नंबर के साथ 100W चार्जिंग पॉवर सपोर्ट करता है। अभी यह पूरी तरह साफ़ नहीं हुआ है कि Galaxy Note 10 को वास्तव में 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung अपने Galaxy A90 को रीब्रांड कर के Galaxy R सीरीज़ के तौर पर पेश कर सकता है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। हमें गैलेक्सी नोट 10 में 25W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है जबकि गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 45W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo