8GB रैम से लैस Samsung के लेटेस्ट फोंस

8GB रैम से लैस Samsung के लेटेस्ट फोंस
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Flip, Galaxy Note 10 Lite आदि शामिल

8GB रैम वाले फोंस पर एक नज़र

स्मार्टफोन बाज़ार में वैसे तो बहुत सी कम्पनियां अपनी मौजूदगी दर्शाती रहती हैं लेकिन Samsung का बोलबाला बाज़ार में हमेशा बना रहता है। सैमसंग फैन्स हमेशा ही नए डिवाइसेज़ का इंतज़ार कर रहे होते हैं और आज हम ऐसे ही फोंस के बारे में बता रहे है जो सैमसंग के नए फोंस हैं और 8GB रैम से लैस हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में Samsung Galaxy Z Flip, Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Plus, Galaxy A71 आदि शामिल हैं।

Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A71 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है और इसका दाम Rs 29,999 है। Samsung Galaxy A71 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है जो कि सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 octa-core SoC द्वारा संचालित किया गया है जो 8GB रैम के साथ पेयर्ड है। फोन में 128GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S10 Lite

Samsung Galaxy S10 Lite को भारत में Rs 39,999 के दाम में लॉन्च किया गया है और फोन प्रिज्म वाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर के विकल्पों में आया है, Samsung Galaxy S10 Lite को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और इसे 8GB LPDDR4x रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। आपको बता दें कि डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। स्नैपड्रैगन 855 TSMC 7nm प्रोसेस पर बनाया गया चिपसेट है और पिछले साल के कई फ्लैगशिप फोंस जैसे Samsung Galaxy S10+/S10/S10e, OnePlus 7 Pro और Redmi K20 Pro आदि इस पर काम करते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip

Samsung Galaxy Z Flip के 8GB + 256GB मॉडल का दाम Rs 1,09,999 रखा गया है और फोन मिरर ब्लैक, मिरर पर्पल और मिरर गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है। स्मार्टफोन Snapdragon 855+ SoC द्वारा संचालित है।

Samsung Galaxy S10 Plus

सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस को एक 7-nanometre Exynos 9820 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है और यह फोन भी 8GB/12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 10 Plus

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में यूज़र्स को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। इसके साथ ही 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी उपलब्ध है।Samsung Galaxy Note 10 Plus को ओक्टा कोर Samsung Exynos 9825 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। गैलेक्सी नोट 10+ में यूज़र्स को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा और वे 1 टीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Samsung Galaxy S10

Galaxy S10 में आपको Exynos 9620 मिलता है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। Galaxy S10 में आपको 2K रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जो कि curved डिस्प्ले है। डिवाइस में 3400mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस 15W चार्जर के साथ आता है और डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo