Samsung Galaxy S9, S9+ कल होंगे भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S9, S9+ को लॉन्च करने के लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है.

Samsung Galaxy S9, S9+ कल होंगे भारत में लॉन्च

सैमसंग ने अभी हाल ही में MWC 2018 में अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया था. अब कंपनी कल 6 मार्च को भारत में Samsung Galaxy S9, S9+ को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इन फोंस के लॉन्च के लिए नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन भी किया है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy S9 में 5.8-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीँ S9+ में 6.2-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. दोनों फोंस IP68 सर्टिफाइड हैं. Galaxy S9 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, वहीँ S9+ में डुअल रियर कैमरा मौजूद है. दोनों फोंस में सामने की तरफ 8MP का कैमरा मौजूद है.
 
Galaxy S9 में 4GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीँ S9+ में 6GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है, इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Galaxy S9 में 3000mAh की बैटरी मौजूद है, वहीँ S9+ में 3500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo