इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12MP का रियर कैमरा डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी और f/1.7 अपर्चर के साथ मौजूद है. यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है, जिसमें f/1.7MP F1.7 अपर्चर मौजूद है.
Samsung Galaxy S8 Plus को अभी हाल ही में भारत 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 74,990 है. अब यह स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
Samsung Galaxy S8 Plus में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6.2-इंच की क्वाड-HD इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2960×1440 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह डिवाइस Exynos 8895 चिपसेट से के साथ ही एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12MP का रियर कैमरा डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी और f/1.7 अपर्चर के साथ मौजूद है. यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है, जिसमें f/1.7MP F1.7 अपर्चर मौजूद है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3500mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ास्ट चार्जिंग फीचर और वायरलेस फीचर से लैस हिया. इसमें 4G LTE का सपोर्ट ही मौजूद है. इसकी मोटाई 8.1mm है और यह 173 ग्राम वजनी है.