सैमसंग गैलेक्सी S8 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ अप्रैल 2017 में हो सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% तक हो सकता है. S8 में आईरिस स्कैनर भी मौजूद हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी S8 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ अप्रैल 2017 में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग ने अभी तक यह नहीं बताया है कि गैलेक्सी नोट 7 में आखिर उसने क्या गलती की जो वह असफल रहा और कंपनी के लिए अभिशाप साबित हुआ. गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद कंपनी ने अब अपना पूरा फोकस गैलेक्सी S8 की तरफ कर दिया है. उम्मीद है कि गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन MWC 2017 में पेश होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अब एक ताज़ा रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि, सैमसंग इस नए फ़ोन के पहले प्रोटोटाइप्स को जनवरी में पेश करेगा. कंपनी मार्च में इस नए फ़ोन का प्रोडक्शन शुरू कर देगी ताकि इस अप्रैल में पेश किया जा सके.

एक दूसरी अफवाह के अनुसार, सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 5.1-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले दे सकती है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% तक हो सकता है. S8 में आईरिस स्कैनर भी मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन के साथ ही कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप इंडस्ट्री में ही एंट्री कर सकता है. इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हो सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo