सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 2K डिस्प्ले
ऐसी उम्मीद थी कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 4K डिस्प्ले देगी.
सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी 8 जल्द ही 2K डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है. साथ ही इस डिवाइस में होम बटन भी मौजूद नहीं होगा. चीन की माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट वेइबो पर एक यूजर ने एक पोस्ट कर दावा किया है कि कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप डिवाइस में 4K डिस्प्ले नहीं देगी, कंपनी इस फ़ोन को 2K डिस्प्ले के साथ ही पेश करेगी. इसके साथ ही इस यूजर ने कहा है कि सप्लायर्स को इस फ़ोन के होम बटन से संबंधित कोई भी कंपोनेंट्स नहीं मिले हैं. तो उम्मीद है कि यह डिवाइस किसी होम बटन के साथ पेश न हो.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
वैसे अभी तक ऐसी जानकारी सामने आ रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन 4K डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है और इसे VR के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस साल की शुरुआत में, सैमसंग ने एक 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले दिखाई दी जिसकी पिक्सल डेनसिटी 806ppi थी. इस ज्यादा पिक्सल डेनसिटी से तस्वीरें ज्यादा साफ़ दिखाई देती है. कंपनी ने एक दूसरे टेक्नोलॉजी बायो ब्लू को भी दिखाया, जो डिस्प्ले में ब्लू लाइट के लेवल को काम करती है. इसकी वजह से VR की वजह से होने वाली आँखों की परेशानी भी कम होगी.
इस महीने की शुरुआत में, ऐसी खबर थी कि S8 में एक एज-टू-एज ओलेड डिस्प्ले ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ मौजूद होगी. कंपनी ने गैलेक्सी S7 एज की कॉन्सेप्ट इमेज भी दिखाई थी, जिसमें होम बटन मौजूद नहीं था. सैमसंग ने कहा था कि सभी फीचर्स जैसे कि होम बटन को भी डिस्प्ले पर दिया जायेगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले
इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
