35 हजार रुपये की भारी भरकम छूट में मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप, नया प्राइस देख खुशी से झूम उठे लोग
नया साल शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन Samsung के 2024 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra पर अपने अब तक के सबसे बड़े प्राइस कट में से एक देखने को मिल रहा है। 2024 में लॉन्च के समय यह फोन Samsung का सबसे प्रीमियम एंड्राइड डिवाइस था, जिसकी कीमत कई यूज़र्स के लिए काफी ज्यादा थी। अब 2026 में इसकी कीमत में आई भारी गिरावट इसे एक सुनहरी डील बना देती है। जो लोग लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, दमदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन वाला टॉप-एंड एंड्राइड फोन लेना चाहते थे लेकिन कीमत की वजह से खरीदने में हिचकिचा रहे थे, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है।
SurveyGalaxy S24 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB/256GB, टाइटेनियम ग्रे) इस समय फ्लिपकार्ट पर 98,000 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। यह इसकी लॉन्च की कीमत 1,29,999 रुपये के मुकाबले करीब 31,999 रुपये की सीधी कटौती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स, जैसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और SBI कार्ड पर 4,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है। इन ऑफर्स को जोड़ने के बाद फोन की प्रभावी कीमत घटकर 94,000 रुपये तक आ जाती है।
इस तरह कुल मिलाकर करीब 35,000 रुपये की बचत हो रही है, जो किसी फ्लैगशिप फोन के लिए काफी कम देती जाती है, खासकर तब जब डिवाइस अभी भी परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में पूरी तरह परफेक्ट है। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिनकी वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है, जो फोन को ज्यादा मजबूत बनाता है और वजन में भारी महसूस नहीं होने देता। फोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Samsung के Galaxy AI फीचर्स जैसे Circle to Search और Live Translate मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है और कंपनी ने इसके लिए सात साल तक के मेजर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
कैमरा सेक्शन इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 3x ज़ूम वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: साउथ की मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, आखिरी के 20 मिनट नहीं हटेंगी नज़रें, सस्पेंस ओवरलोड, IMDb रेटिंग 8.2
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile